एक एक कदम (विविध)-ओशो
संतति नियमन-प्रवचन-सातवां
मेरे प्रिय आत्मन्,
संतति-नियमन
या परिवार नियोजन पर मैं कुछ कहूं, उसके पहले दोत्तीन बातें मैं आपसे
कहना चाहूंगा।
पहली
बात तो यह कहना चाहूंगा कि आदमी एक ऐसा जानवर है जो इतिहास से कुछ भी सीखता नहीं।
इतिहास लिखता है,
इतिहास बनाता है, लेकिन इतिहास से कुछ सीखता
नहीं है। और यह इसलिए सबसे पहले कहना चाहता हूं कि इतिहास की सारी खोजों ने जो
सबसे बड़ी बात प्रमाणित की है, वह यह कि इस पृथ्वी पर बहुत-से
प्राणियों की जातियां अपने को बढ़ा कर पूरी तरह नष्ट हो गईं। इस जमीन पर बहुत
शक्तिशाली पशुओं का निवास था, लेकिन वे अपने को बढ़ा कर नष्ट
हो गए।