यह भार क्या है। यह वेट क्या है, जो आपकी जान लिए लेता है। मेरी जान लिए लेता है। सारी दुनियां की जान लिए लेता है। यह कौन सा पाषाण-भार है, जो आपके कंघे पर है? कौन सी चीज है जो दबाए देती है। ऊपर नहीं उठने देता। आकांक्षाओं तो आकाश छूना चाहती है। लेकिन प्राण तो पृथ्वी से बंधे है। क्या है, कौन सी बात है? कौन रोक रहा है? कौन अटका रहा है? किसने यह सुझाव दिया है कि इस पत्थर को अपने सिर पर ले लेना? किसने समझाया? शायद हमारे अहंकार ने हमको भी फुसलाया है। शायद हमारी अस्मिता ने ईगो ने, हमको भी कहा है कि भर सिर ले लो। क्योंकि इस जगत में जिसके सिर पर जितना भार है, वह उतना बड़ा है। बड़े होने की दौड़ है, इसलिए भार को सहना पड़ता है।

केंद्र है मनुष्य का अहंकार। केंद्र है मनुष्य की यह धारणा की मैं कुछ हूं। केंद्र है मैं का बोध। और यह मैं इस जगत में सबसे ज्यादा असत्य, सबसे ज्यादा भ्रामक, सबसे ज्यादा इलुजरी है। यह मैं कहीं है नहीं। यह मैं कहीं है नहीं। इस शैडोई, इस अत्यंत भ्रामक,इस अत्यंत भ्रमपूर्ण मैं के लिए सारी दौड़ चलती है जो कह कहीं है ही नहीं।
--ओशो
स्वयं की सत्ता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें