दैवमेवापरे यज्ञं योगिनः
पर्युपासते।
ब्रह्माग्नावपरे यज्ञं यज्ञेनैवोपजुह्वति।।
25।।
और
दूसरे योगीजन
देवताओं के पूजनरूप
यज्ञ को ही
अच्छी प्रकार उपासते
हैं अर्थात
करते हैं और
दूसरे ज्ञानीजन
परब्रह्म
परमात्मा रूप
अग्नि में
यज्ञ के
द्वारा ही
यज्ञ को हवन
करते हैं।
यज्ञ
के संबंध में
थोड़ा-सा समझ
लेना आवश्यक
है।
धर्म
अदृश्य से
संबंधित है।
धर्म
आत्यंतिक से
संबंधित है।
पाल टिलिक
ने कहा है, दि अल्टिमेट
कंसर्न।
आत्यंतिक, जो
अंतिम है जीवन
में--गहरे से
गहरा, ऊंचे
से ऊंचा--उससे
संबंधित है।
जीवन के अनुभव
के जो शिखर
हैं, अब्राहिम मैसलो
जिन्हें पीक एक्सपीरिएंस
कहता है, शिखर
अनुभव, धर्म
उनसे संबंधित
है।