प्रेम को जानने का उपाय---
पत्थर को सुंदर मूर्ति में निर्मित कर लेना,
प्रेम को जानने का एक उपाय है।
साधारण शब्दों को जाड़ कर एक गीत रच लेना,
प्रेम को जानने का एक उपाय है।
नाचना, कि सितार बजाना, कि बांसुरी पर एक तान छेड़ना,
--ये सब प्रेम के ही रूप है।
--ओशो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें