कुल पेज दृश्य

बुधवार, 7 अक्तूबर 2009

सत्यी का अवतरण--


सत्‍य जब भी अवतरित होता है,
तब व्‍यक्ति के प्राणों पर अवतरित होता है।
सत्‍य भीड़ के ऊपर अवतरित नहीं होता।
सत्‍य को पकड़ने के लिए व्‍यक्ति का प्राण ही बीणा बनता है।
वही से झंकृत होता है सत्‍य।
भीड़ के पास उधार बातें होती है, जो कि असत्‍य हो गई है।
भीड़ के पास किताबें है, जो कि मर चुकी है।
भीड़ के पास महात्‍माओं, तीर्थंकरों, अवतारों के नाम है।
जो सिर्फ नाम है, जिनके पीछे अब कुछ भी नहीं बचा,
सब राख हो गया है।
भीड़ के पास परंपराएं है, भीड़ के पास याददाश्‍तें है।
भीड़ के पास हजारों-लाखों साल की आदतें है।
लेकिन भीड़ के पास वह चित नहीं है।
जो मुक्‍त होकर सत्‍य को जान सकता है,

जो भी काई उस चित को उपलब्‍ध करता है, तो अकेले में,

व्‍यक्ति की तरह उस चित को उपलब्‍ध करना पड़ता है।

--ओशो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें