कुल पेज दृश्य

7,232,960

बुधवार, 23 सितंबर 2009

1--फूल और कांट


मैं कहता हूँ करोड़-करोड़ कांटे भी,
फल की एक पंखुड़ी के मु‍काबले क्‍या है।
एक गुलाब के फूल की छोटी सी पंखुड़ी इतना बड़ा मिरेकल है,
इतना बड़ा चमत्‍कार है कि करोड़ों कांटे भी इकट्ठे कर लो,
उससे क्‍या सिद्ध होता है कि बड़ी अदभुत है यह दुनिया,
जहां इतने कांटे है वहां भी मखमल जैसा गुलाब का फूल पैदा हो सकता है।
उससे सिर्फ इतना सिद्ध होता है, और कुछ भी सिद्ध नहीं होता।
लेकिन यह देखने की दृष्टि पर निर्भर करता है कि हम कैसे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें