घर्म प्रयोग  है, विचार  नहीं । घर्म प्रक्रिया  है, चिंतना नहीं।
घर्म विज्ञान है, दर्शन  नहीं। घर्म फिलासफी नहीं है, साइंस है।
निश्चित ही प्रयोगशाला  कोई बाहरी  प्रयोगशाला नहीं है।
       कि जहां आप जाएं और
टेस्ट–टयूब और सामान जुटा कर प्रयोग करने लगें।
       आप ही प्रयोगशाला बनेंगे।
आपके भीतर ही सारा का सारा प्रयोग फलित होने बाला है।
 

 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें