मैं तुम्हें उदासी सिखाने को  नहीं  हूँ।
मैं तुम्हें संगीत देना  चाहता हूँ।
लेकिन मैं जानता हूँ तुम्हार ी अड़चन।
तुम्हें उदास  चित लोगों ने बहुत  प्रभावित किया है।
सदियों से  धर्म के नाम  पर,
तुम्हें जीवन का निषेध  सिखाया गया है।
जीवन का विरोध  सिखाया गया है।
नाता-रिश्ता पाप है, तुम पाप से घिर गए हो।
नहीं कि सब पाप है,
लेकिन तुम्हारी धारणाओं में  सब पाप हो गया है।
जो छुओ वही गलत  है, जो करो वही गलत है।
तुम नकार से घिर गये हो,
तुम्हारी फांसी  लग गई हैं नकार में।
मैं तुम्हें नकार  

 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें