रँगना है तुम्हारे प्राणों को
रस के नये-नये आयामों में।
नयी-नयी भाव-भंगिमाएँ तुममें उदित हों।
नये-नये मंदिरों के शिखर तुममें उठे।
नये गीतों रंगना है तुम्हारी चूनर को
रहस्य के अनंत-अनंत रंगों में।
का जन्म हो।
नये नृत्य तुम नाचो।
नये वीणाएं तुम बजाओ, नित नूतन।
तुम खोजों, और जितना खोजों,
उतना ही पाओ कि और खोजने को मौजूद।
जितना खोज ों, उतनी खोज बढ़ती जाएं।
खोज कभी अंत पर न आए।
मंजिल की बात करता हूं, ताकि तुम चलो।
मजा तो यात्रा का ही हैं, यात्रा ही मंजिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें