मैं तुमसे कहता हुँ: आदमी को प्रेम कर े।
वही तुम प्रेम का पहला पाठ सीखोगे।
और वही पाठ तुम्हें इतना मदमस्त कर देगा,
कि तुम जल्दी ही पूछने लगोगे:
और बड़ा प्रेम पात्र कहां से खोजू।
मनुष्य से ही प्रेम कर ने से ही तुम्हे अनुभव होगा।
कि मनुष्य छोटा पात्र है, प्रेम को जगा तो देता है।
लेकिन तृप्त नहीं कर पाता, प्रेम को उकसा तो देता है।
लेकिन संतुष्ट नहीं कर पाता, प्रेम की पुकार तो पैदा कर देता है,
खोज शुरू हो जाती है, लेकिन पुकार इतनी बड़ी है।
ओशो के बारे में बिस्तार से चर्चा करें
जवाब देंहटाएंअत्यंत कृपा होगी ...