भारत मेरा प्यार -(
India
My Love) –(का हिंदी अनुवाद)-ओशो
65 - रेज़र की धार, - (अध्याय -10)
पूर्णिमा की रात को,
जब चाँद आसमान के ठीक बीच में आता है, ताजमहल मनुष्य द्वारा बनाई गई ध्यान की सबसे
बड़ी वस्तु बन जाता है। आप बस चुपचाप बैठें और इसे देखें, और इसे देखते ही आपके विचार
शांत हो जाएँगे। इसकी सुंदरता इतनी विशाल है कि आपका मन बस खो जाता है। यह इसे समझ
नहीं पाता, इसलिए यह चुप हो जाता है।
ओशो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें