नेति-नेति-(ओशो)
प्रवचन-दसवां
प्रवचन-दसवां
प्रिय
आत्मन,
सूर्य
के प्रकाश में गिरनार के चमकते मंदिरों को देखकर मैं आया--अभी आया हूं। उन मंदिरों
को देखकर मुझे खयाल आया, आत्मा
के भी ऐसे ही गिरनार-शिखर हैं। आत्मा के उन शिखरों पर भी इनसे भी ज्यादा चमकते हुए
मंदिर हैं। उन मंदिरों पर परमात्मा का और भी तीव्र प्रकाश है।
लेकिन
हम तो बाहर के मंदिरों में ही भटके रह जाते हैं और भीतर के मंदिरों का कोई पता भी
नहीं चल पाता! हम तो पत्थर के शिखरों पर ही यात्रा करते हुए जीवन गंवा देते हैं!
चेतना के शिखरों का कोई अनुभव नहीं हो पाता!
जैसे
गिरनार के इस पर्वत पर चढ़ने वाली पगडंडियां हैं, वैसे ही चेतना के शिखरों पर
चढ़ने वाली पगडंडियां भी हैं। लेकिन एक फर्क है उन पगडंडियों में और इन पगडंडियों
में। चेतना के जगत में कोई चरण-चिह्न नहीं बनते। जैसे पक्षी आकाश में उड़ते हैं तो
कोई उनके चिह्न पीछे नहीं छूट जाते। पीछे आने वाले पक्षियों को, आगे उड़ गये पक्षियों के मार्ग
पर चलने का कोई भी उपाय नहीं। प्रत्येक पक्षी को अपने ही मार्ग पर उड़ना होता है।
ऐसे ही
सत्य के मार्ग पर कोई राजपथ नहीं बने हैं, कोई बंधे-बंधाये रास्ते नहीं हैं। प्रत्येक
व्यक्ति को स्वयं ही अपना रास्ता बनाना पड़ता है। चलने से ही वहां रास्ता बनता है।
चलने के पहले कोई भी रास्ता बना हुआ नहीं है। रास्ते अगर बने होते तो हम किसी का
अनुगमन करके उन शिखरों पर पहुंच सकते थे। लेकिन वहां कोई रास्ता निर्मित ही नहीं
होता। वहां आदमी चलता है और चरण-चिह्न मिट जाते हैं, पुंछ जाते हैं, आकाश में खो जाते हैं।
प्रत्येक
व्यक्ति को अपना ही रास्ता बनाना पड़ता है।
लेकिन
फिर भी उन रास्तों के संबंध में कुछ इशारे किये जा सकते हैं। उन रास्तों के संबंध
में कुछ संकेत किये जा सकते हैं। इस अंतिम चर्चा में उन संकेतों पर ही कुछ बात
करनी है।
पहले
सूत्र में कुछ बातें कही थीं, दूसरे
सूत्र में कुछ और,
और आज
तीसरे सूत्र पर आपसे बात करूंगा। यह तीसरा सूत्र थोड़ा सांकेतिक है, सिम्बालिक है। इसे थोड़ा समझ
लेना होगा। इस संकेत की पहली बात--जिन लोगों को सत्य की यात्रा करनी है, उन्हें पहला संकेत समझ लेना
है। और वह पहला संकेत यह है कि साधारणतः जिस जीवन को हम सत्य समझते हैं, वह जीवन सत्य नहीं है। और जब
तक हम इस जीवन को सत्य समझे चले जायेंगे, तब तक जो सत्य है, उस दिशा में हमारी आंखें भी
नहीं उठेंगी। जो जीवन हमें सत्य मालूम पड़ता है, जिन्हें सत्य की यात्रा करनी है, उन्हें इस जीवन को सपने की
भांति समझना शुरू करना पड़ता है--यह पहला संकेत है।
यह जो
जन्म से लेकर मृत्यु तक की लंबी यात्रा है--यह सत्य है या एक सपना है?
इस
संबंध में थोड़ा विचार करना जरूरी है। साधारणतः हम इसे सत्य मानकर ही जीते हैं।
लेकिन कभी हमने शायद बहुत विचार नहीं किया। रात भर हम सपना देखते हैं तो देखते समय
सपना भी सत्य मालूम पड़ता है। कभी आपको स्वप्न में ऐसा पता नहीं चला होगा कि जो आप
देख रहे हैं,
वह
असत्य है। स्वप्न भी सत्य मालूम होता है। बार-बार सपने देखते हैं, रोज-रोज सपने देखते हैं, जीवन भर सपने देखते हैं। फिर
भी सपना देखते समय सत्य ही मालूम पड़ता है! यह स्मरण ही नहीं आता कि जो हम देख रहे
हैं, वह भी असत्य हो सकता है!
जो लोग
और बड़े सत्य के प्रति जागते हैं, वे
कहते हैं कि हम जो आंख खोलकर दुनिया देख रहे हैं, वह दुनिया भी सपना है।
एक
सम्राट का युवा पुत्र बीमार पड़ा। एक ही बेटा था उसका, वही मरण-शय्या पर पड़ा था।
चिकित्सकों ने कहा था कि बचने की कोई उम्मीद नहीं है। उस रात ही उसका दीया बुझ
जायेगा,
ऐसी
संभावना थी।
सम्राट
रात भर जागता बैठा रहा। सुबह भोर होते-होते उसकी झपकी लग गयी। सम्राट अपनी कुर्सी
पर बैठा ही बैठा पांच बजे के करीब सो गया। सोते ही भूल गया उस बेटे को, जो सामने खाट पर बीमार पड़ा था; जो उस महल, उस राज्य का मालिक था।
एक
सपना आना शुरू हुआ। उस सपने में उसने देखा कि सारी पृथ्वी का मैं मालिक हूं। बारह
बेटे हैं उसके,
बहुत
सुंदर,
स्वर्ण
जैसी काया है उनकी, बहुत
स्वस्थ,
बहुत बुद्धिमान।
सारी पृथ्वी पर फैला हुआ है राज्य, स्वर्ण के महल हैं उसके पास, हीरे-जवाहरातों की सीढ़ियां
हैं, वह अति आनंद में है।
और तभी
इस बाहर लेटे हुए बेटे की सांस टूट गयी। पत्नी छाती पीटकर रोने लगी। रोने से नींद
खुल गयी सम्राट की। आंख खोलकर वह उठा। खो गये वे सपने के स्वर्ण महल, खो गये वे बारह बेटे, खो गया वह चक्रवर्ती का बड़ा
राज्य! देखा तो बाहर बेटा मर चुका है, पत्नी रोती है। लेकिन उसकी आंखों में आंसू
नहीं आये,
होठों
पर हंसी आ गयी उस सम्राट के!
पत्नी
कहने लगी,
क्या
तुम्हारा मन विक्षिप्त हो गया? क्या
तुम पागल हो गये हो? बेटा
मर गया है और तुम हंस रहे हो!
वह
सम्राट कहने लगा,
मुझे
हंसी किसी और बात से आ रही है। मैं इस चिंता में पड़ गया हूं कि किन बेटों के लिए
रोऊं? अभी-अभी बारह मेरे बेटे थे, सोने के महल थे, बड़ा राज्य था। तू रोई और वह
मेरा सारा राज्य छिन गया, मेरे वे
बेटे छिन गये! आंख खोलता हूं, तो वे
सब खो गये हैं!
और यह
बेटा, जब तक आंख बंद थी, खो गया था। मुझे याद भी नहीं
था कि मेरा कोई बेटा है, जो
बीमार पड़ा है। जब तक वे बारह बेटे थे, इस बेटे की कोई याद नहीं थी! और अब जब यह
बेटा दिखायी पड़ रहा है, तब वे
बारह बेटे खो गये हैं! अब मैं सोचता हूं कि मैं किसके लिए रोऊं? उन बारह बेटों के लिए, उन स्वर्ण-महलों के लिए, उस बड़े राज्य के लिए या इस
बेटे के लिए?
और
मुझे हंसी इसलिए आ गयी कि कहीं दोनों ही सपने तो नहीं हैं-- एक आंख बंद का सपना और
एक खुली आंख का सपना। क्योंकि जब तक आंख बंद थी, वह भूल गया था! और जब आंख
खुली तो,
वह जो
आंख बंद में दिखाई पड़ा था, वह भूल
गया!
एक
सपना है,
जो हम
आंख बंद करके देखते हैं और एक सपना है, जो हम आंख खोलकर देखते हैं! लेकिन वे दोनों
ही सपने हैं।
च्वांगत्सु
चीन में हुआ,
एक
फकीर था। लोगों ने उसे हंसते ही देखा था, कभी उदास नहीं देखा था। एक दिन सुबह उठा और
उदास बैठ गया झोपड़े के बाहर! उसके मित्र आये, उसके प्रियजन आये और पूछने लगे, आपको कभी उदास नहीं देखा।
चाहे आकाश में कितनी ही घनघोर अंधेरी छायी हो और चाहे जीवन पर कितने ही दुखदायी
बादल छाये हों,
आपके
होठों पर सदा मुस्कुराहट देखी है। आज आप उदास क्यों हैं? चिंतित क्यों हैं?
च्वांगत्सु
कहने लगा,
आज
सचमुच एक ऐसी उलझन में पड़ गया हूं, जिसका कोई हल मुझे नहीं सूझता।
लोगों
ने कहा,
हम तो
अपनी सब समस्याएं लेकर आपके पास आते हैं और सभी समस्याओं के समाधान हो जाते हैं।
आपको भी कोई समस्या आ गयी! क्या है यह समस्या?
च्वांगत्सु
ने कहा,
बताऊंगा
जरूर, लेकिन तुम भी हल न कर सकोगे।
और मैं सोचता हूं कि शायद अब इस पूरे जीवन, वह हल नहीं हो सकेगी!
रात
मैंने एक सपना देखा। उस सपने में मैंने देखा कि मैं एक बगीचे में तितली हो गया हूं
और फूलों-फूलों पर उड़ता फिर रहा हूं।
लोगों
ने कहा,
इसमें
ऐसी कौन सी बड़ी समस्या है? आदमी
सपने में कुछ भी हो सकता है।
च्वांगत्सु
ने कहा,
मामला
यही होता तो ठीक था। लेकिन जब मैं जागा तो मेरे मन में एक प्रश्न पैदा हो गया कि
अगर च्वांगत्सु नाम का आदमी सपने में तितली हो सकता है तो कहीं ऐसा तो नहीं है कि
तितली सो गयी हो और सपना देखती हो कि च्वांगत्सु हो गयी! मैं सुबह से परेशान हूं।
अगर आदमी सपने में तितली हो सकता है तो तितली भी सपने में आदमी हो सकती है। और अब
मैं तय नहीं कर पा रहा हूं कि मैं तितली हूं, जो सपना देख रही है आदमी होने का या कि मैं
आदमी हूं,
जिसने
सपना देखा तितली होने का! और अब यह कौन तय करेगा? मैं बहुत मुश्किल में पड़ गया
हूं।
शायद
यह कभी तय नहीं हो सकेगा। च्वांगत्सु ठीक कहता है, जो हम बाहर देखते हैं, वह भी क्या एक खुली आंख का
स्वप्न नहीं है?
क्योंकि
आंख बंद होते ही वह मिट जाता है और खो जाता है और विलीन हो जाता है। आंख बंद होते
ही हम किसी दूसरी दुनिया में हो जाते हैं। और आंख खोलकर भी जो हम देखते हैं, उसका मूल्य सपने से ज्यादा
मालूम नहीं होता।
आपने
जिंदगी जी ली है--किसी ने पंद्रह वर्ष, किसी ने चालीस वर्ष, किसी ने पचास वर्ष। अगर आप
लौटकर पीछे की तरफ देखें कि उन पचास वर्षों में जो भी हुआ था, वह सच में हुआ था या एक
स्वप्न में हुआ था? तो
क्या फर्क मालूम पड़ेगा? पीछे
लौटकर देखने पर क्या फर्क मालूम पड़ेगा? जो भी था-- जो सम्मान मिला था, जो अपमान मिला था-- वह एक
सपने में मिला था या सत्य में मिला था?
मरते
क्षण आदमी को क्या फर्क मालूम पड़ता है? जो जिंदगी उसने जी थी, वह एक कहानी थी या जो उसने
सपने में देखी थी,
सच में
ही वह जिंदगी में घटी थी।
इस
जमीन पर कितने लोग रह चुके हैं हमसे पहले! हम जहां बैठे हैं, उसके कण-कण में न-मालूम कितने
लोगों की मिट्टी समायी है, न
मालूम कितने लोगों की राख है। पूरी जमीन एक बड़ा श्मशान है, जिसमें न जाने कितने
अरबों-अरबों लोग रहे हैं और मिट चुके हैं। आज उनके होने और न होने से क्या फर्क
पड़ता है?
वे जब
रहे होंगे,
तब
उन्हें जिंदगी मालूम पड़ी होगी कि बहुत सच्ची है। अब न जिंदगी रही उनकी, न वे रहे आज, सब मिट्टी में खो गये हैं।
आज हम
जिंदा बैठे हैं,
कल हम
भी खो जायेंगे। आज से हजार वर्ष बाद हमारी राख पर लोगों के पैर चलेंगे। तो जो
जिंदगी आखिर में राख हो जाती हो, उस
जिंदगी के सच होने का कितना अर्थ है? जो जिंदगी अंततः खो जाती हो, उस जिंदगी का कितना मूल्य है?
जिस
च्वांगत्सु की मैंने बात कही, वही
च्वांगत्सु एक बार एक गांव से निकलता था। रात का वक्त था। गांव के बाहर आया तो एक
मरघट पर एक खोपड़ी पड़ी थी आदमी की। वह उसके पैरों से टकरा गयी। और कोई आदमी होता तो
जोर से लात मारकर उस खोपड़ी को अलग कर दिया होता। समझता कि अपशकुन हो गया, कहां बीच में खोपड़ी आ गयी!
लेकिन
च्वांगत्सु तो बहुत अदभुत आदमी था। उसने उस खोपड़ी को उठाकर सिर से लगा लिया और
बहुत-बहुत क्षमा मांगने लगा। कहने लगा, क्षमा कर दो मुझे, भूल से मेरा पैर लग गया; अंधेरा है, रात है, मैं देख नहीं पाया कि आप यहां
हैं!
अब वह
खोपड़ी थी आदमी की--मरे हुए आदमी की, न मालूम वह आदमी कब मर गया था।
च्वांगत्सु
के मित्र कहने लगे, क्या
पागलपन करते हो?
किससे
क्षमा मांग रहे हो?
च्वांगत्सु
ने कहा,
वह तो
थोड़े समय के फर्क की बात है, अगर यह
आदमी जिंदा होता तो आज मेरी मुसीबत हो जाती।
लेकिन
वे लोग कहने लगे,
अब यह
आदमी जिंदा नहीं है।
च्वांगत्सु
ने कहा,
तुम्हें
पता नहीं है,
यह
छोटे लोगों का मरघट नहीं है, यह
गांव के बड़े लोगों का मरघट है!
मरघट
भी अलग-अलग होते हैं गरीब आदमियों के अलग, अमीर आदमियों के अलग! जिंदगी में तो फर्क
रहते ही हैं,
मरने
पर भी फर्क कायम रहते हैं!
च्वांगत्सु
ने कहा,
यह
किसी बड़े आदमी की खोपड़ी है, किसी
साधारण आदमी की खोपड़ी नहीं है। अगर यह आदमी आज होता तो मेरी मुसीबत हो जाती।
लेकिन
वे लोग कहने लगे,
अब यह
नहीं है तो मुसीबत का सवाल क्या है? च्वांगत्सु ने कहा, नहीं, क्षमा तो मुझे मांगनी ही
चाहिए,
और भी
कई कारणों से मैं इससे क्षमा मांगता हूं और इस खोपड़ी को अपने साथ ही रखूंगा।
वह उस
खोपड़ी को अपने साथ ले गया और रोज सुबह उठकर क्षमा मांगने लगा। मित्रों ने बहुत
समझाया कि पागल हो जाओगे इस खोपड़ी को अपने पास रखकर। क्षमा मांगने की जरूरत क्या
है?
च्वांगत्सु
कहने लगा,
कई
कारण हैं। सबसे बड़ा कारण तो यह है कि बड़े आदमी की खोपड़ी है!
लेकिन
मित्र कहने लगे,
सब
खोपड़ियां मिट्टी में मिल जाती हैं--छोटे आदमी की और बड़े आदमी की।
मिट्टी
कोई फर्क नहीं करती कि कौन बड़ा था, कौन छोटा था। और जब छोटे और बड़े सभी मिट्टी
में मिल जाते हैं तो छोटा होना और बड़ा होना कहीं एक सपना तो नहीं है? जो मिट्टी सब सपनों को मिटा
देती है और एक-सा कर देती है। छोटा और बड़ा होना कोई असलियत नहीं मालूम होती, किसी सपने का खयाल मालूम होता
है।
च्वांगत्सु
कहने लगा,
मैं
इसे इसलिए अपने पास रखता हूं कि मुझे भी अपनी खोपड़ी की याद रहे, जो आज नहीं कल, किसी मरघट पर पड़ी रहेगी।
चलते-फिरते लोगों की ठोकर लगेगी और फिर मैं कुछ भी न कर सकूंगा। जब आखिर में यही
हो जाना है तो आज मेरे सिर में अगर किसी का पैर लग जाये तो नाराज होने की क्या
जरूरत है?
जब यह
हो ही गया है।
जो
जानते हैं,
वे
कहेंगे कि जो हो ही जाना है, वह हो
ही गया है। अगर जिंदगी मिट जानी है तो मिटी हुई ही है। और अगर जिंदगी मिट्टी में
गिर जानी है तो मिट्टी में गिरी हुई है। यह थोड़ी देर का ख्वाब है, थोड़ी देर का सपना है और लगता
है कि सब ठीक है।
अगर हम
थोड़ा विस्तार से जीवन को देखेंगे तो हम पायेंगे कि सभी कुछ खो जाता है, सभी कुछ मिट्टी हो जाता है।
और जहां सभी कुछ मिट्टी हो जाता हो, वहां सत्य मानने का कितना कारण है?
लेकिन
हम कहेंगे कि सपना तो क्षण भर का होता है रात में, जिंदगी तो सत्तर-अस्सी वर्ष, सौ वर्ष की होती है। लेकिन
अगर और थोड़ी आंखें खोलकर हम देखें तो इस विराट जगत में सौ वर्ष भी क्षण भर से
ज्यादा नहीं मालूम होते। इस पृथ्वी को बने कोई चार अरब वर्ष हो चुके हैं। इस सूरज
को बने कोई छह अरब वर्ष हो चुके हैं, लेकिन यह सूरज दुनिया में सबसे नया अतिथि
है। ये जो और तारे हैं, वे
इससे बहुत पुराने हैं। यह सूरज सबसे नया है, छह अरब वर्ष, यह बहुत नया मेहमान है। ये जो
और तारे हैं,
उनकी
संख्या लगाना बहुत मुश्किल है कि वे कितने पुराने हैं।
इस
विराट समय के प्रवाह में सौ वर्ष का क्या अर्थ होता है? कोई भी अर्थ नहीं होता।
चांदत्तारों को पता भी नहीं चलता कि सौ वर्ष कब बीत गये। सौ वर्ष ऐसे ही बीत जाते
हैं, जैसे घड़ी की टिक-टिक बीत जाती
है, एक क्षण बीत जाता है। इस
विराट जीवन की धारा में सौ वर्ष की कितनी लंबाई है? कोई भी लंबाई नहीं है शायद।
मैंने
सुना है,
एक
आदमी मरा। वह आदमी बहुत कंजूस था। उसने जिंदगी भर पैसे इकट्ठे किये थे। मरते वक्त
उसने एक किताब पढ़ी थी और उस किताब में लिखा हुआ था कि स्वर्ग में पहुंचने पर वहां
की एक-एक कौड़ी भी अरबों-खरबों रुपयों की होती है। वह आदमी तो जिंदगी भर रुपये ही
इकट्ठे करता रहा था। मरते वक्त भी यही सोचते मरा कि अगर स्वर्ग में एक कौड़ी भी मिल
जाये तो गजब हो जाये। क्योंकि अरबों-खरबों की होती है। जैसे ही आंख स्वर्ग में
खुली, उसने कौड़ी खोजनी शुरू कर दी!
देवताओं ने उससे पूछा कि क्या कर रहे हो?
उसने
कहा कि मैं एक कौड़ी चाहता हूं, सिर्फ
एक कौड़ी! मैंने सुना है, अरबों-खरबों
की होती है एक कौड़ी स्वर्ग की।
उन
देवताओं ने कहा,
ठहरो, एक क्षण ठहरो, हम तुम्हें दे देंगे एक क्षण
बार।
घंटों
बीतने लगे तो उसने कहा, महाशय, वह एक क्षण कब बीतेगा?
तो उन
देवताओं ने कहा कि तुम्हें खयाल नहीं, जिस स्वर्ग में एक कौड़ी अरबों-खरबों की होती
है, वहां एक क्षण भी अरबों-खरबों
वर्षों का होता है। एक क्षण रुको, अभी दे
देंगे।
वहां
पैमाने,
जीवन
के पैमाने,
बहुत
बड़े हैं। अंतहीन पैमाने में सौ वर्षों का क्या अर्थ है? कितना अंतहीन पैमाना है, इसका हिसाब लगाना मुश्किल है।
कब से समय चल रहा है, कब तक
समय चलेगा?
बट्रेंड
रसेल ने एक छोटी-सी कहानी लिखी है। उसने लिखा है कि एक चर्च का एक पादरी एक रात
सोया और उसने स्वप्न देखा कि वह स्वर्ग के द्वार पर पहुंच गया है। लेकिन द्वार
इतना बड़ा है कि उसके ओर-छोर का कोई पता नहीं चलता। वह सिर उठाकर देखता है और देखता
ही रह जाता है,
लेकिन
उसका कोई अंत नहीं दीखता। वह उस द्वार पर जोर-जोर से थपकी देता है।
लेकिन
उतने बड़े द्वार पर उस छोटे-से आदमी की थपकियों की क्या आवाज पैदा होती? उस अंतहीन सन्नाटे में कोई
आवाज पैदा नहीं होती। वह सिर पटक-पटक कर थक जाता है और बहुत दुखी होता है। क्योंकि
सदा उसने यही सोचा था कि मैं तो भगवान की दिन रात पूजा और प्रार्थना करता हूं। जब
मैं जाऊंगा तो भगवान द्वार पर ही हाथ फैलाये हुए, आलिंगन करने को तैयार
मिलेंगे। यहां दरवाजा ही बंद है। और यहां इतने जोर से पीटता है वह, लेकिन कोई आवाज नहीं होती, क्योंकि दरवाजा बहुत बड़ा है!
बहुत
चिल्लाने,
बहुत
शोरगुल मचाने पर एक खिड़की दरवाजे में से खुलती है और कोई झांकता है। लेकिन वह
पादरी घबरा जाता है और द्वार की संध में सरक जाता है। क्योंकि वे आंखें इतनी तेज
हैं, और एक दो आंखें नहीं हैं, हजार-हजार आंखें हैं। वे इतनी
तेज हैं कि वह घबरा जाता है और चिल्लाकर कहता है, कृपा करके भीतर हो जाइये और
वहीं से बात करिये, देखिये
मत। एक-एक आंख एक-एक सूरज मालूम पड़ती है! वह कहता है, हे भगवान, आपके दर्शन हो गये, बड़ी कृपा हुई!
लेकिन
वह जो आदमी झांकता है द्वार से, कहता
है मैं भगवान नहीं हूं, यहां
का द्वारपाल हूं। और तुम कहां छिप गये हो, मुझे दिखाई नहीं पड़ते? कितने छोटे आदमी हो, कहां से आ गये हो? वह जो हजार-हजार आंखों वाला
आदमी है,
उसको
भी वह कहीं दिखाई नहीं पड़ता--इतना छोटा! उस पादरी के मन में बड़ी दीनता मालूम होती
है। मैं सोचता था कि भगवान द्वार पर मिलेंगे, यह तो केवल द्वार का चपरासी है।
वह
पादरी कहता है कि आपको पता नहीं, मैं
आने वाला था?
उस
द्वारपाल ने कहा कि तुम जैसा जीव-जंतु पहली बार ही देखा गया, अनंत काल में यहां। कहां से
आये हो?
उसने
कहा, पृथ्वी से आ रहा हूं।
उस
द्वारपाल ने कहा कि यह नाम कभी सुना नहीं है, यह पृथ्वी कहां है?
तब
उसकी श्वासें सरक गयीं, हृदय
की धड़कन उसकी बंद होने लगी। जब पृथ्वी का ही नाम नहीं सुना तो पृथ्वी के ईसाई धर्म
का नाम कहां से सुना होगा और ईसाई धर्म के भी केथलिक संप्रदाय का नाम कहां सुना
होगा? और केथलिक संप्रदाय के
फलां-फलां गांव के चर्च का इसको क्या पता होगा? और चर्च के पुजारी का कहां हिसाब होगा? जब वह कहता है, पृथ्वी का नाम पहली बार सुना
है! कहां है यह पृथ्वी?
तो वह
पुजारी कहता है कि सूरज का एक परिवार है, उसमें पृथ्वी एक ग्रह है।
वह द्वारपाल
कहता है,
तुम्हें
कुछ अंदाज नहीं,
कितने
अनंत सूरज हैं?
कौन-सा
सूरज? नंबर क्या है? इंडेक्स नंबर क्या है, तुम्हारे सूरज का? शायद तुम नंबर बता सको अपने
सूरज का तो कुछ खोज-बीन की जा सकती है कि किस सौर-परिवार से आये हो।
उसने
कहा, नंबर! हम तो एक ही सूरज को
जानते हैं।
फिर भी
उसने कहा,
कोशिश
की जायेगी। खोज-बीन करने से शायद पता चल जायेगा। लेकिन बहुत कठिन है पता लगना!
घबराहट
में उस पादरी की नींद खुल जाती है। वह पसीने से तर-बतर हो उठता है और उसको पहली
दफा पता चलता है कि जिस विराट जगत में वह है, वहां कहां पृथ्वी का कोई ठिकाना है!
यह
पृथ्वी कितनी छोटी है, लेकिन
हमें कितनी बड़ी मालूम पड़ती है। इस पृथ्वी से सूरज साठ हजार गुना बड़ा है और सूरज
बहुत छोटा ग्रह है। वे जो तारे हमें दिखाई पड़ते हैं आकाश में, वे सूरज से बहुत बड़े-बड़े हैं, लेकिन छोटे दिखाई पड़ते हैं, क्योंकि फासला बहुत ज्यादा
है। इस सूरज से किरण को आने में पृथ्वी तक दस मिनिट लग जाते हैं। और किरण की
यात्रा बहुत तेज है। सूरज की किरण चलती है एक सेकेंड में एक लाख छियासी हजार मील।
एक सेकेंड में एक लाख छियासी हजार मील की गति से किरण चलती है! सूरज से किरण आने
में दस मिनिट लग जाते हैं।
सूरज
बहुत दूर है,
लेकिन
बहुत दूर नहीं है। सूरज के बाद जो सबसे निकट का तारा है, उसकी किरण को पहुंचने में
पृथ्वी तक चार वर्ष लग जाते है। एक लाख छियासी हजार मील प्रति सेकेंड की रफ्तार से
चलने वाली किरण चार वर्षों में पृथ्वी पर पहुंच पाती है!
और वह
तो निकटतम तारा है। और दूर के तारे हैं, जिनसे सौ वर्ष लगते हैं, दो सौ वर्ष लगते हैं, हजार वर्ष लगते हैं, करोड़ वर्ष लगते हैं, अरब वर्ष लगते हैं। ऐसे तारे
भी हैं,
जिनसे
चली हुई किरण,
अब तक
पृथ्वी तक नहीं पहुंची! और उस समय चली थी, जब पृथ्वी बन रही थी, चार अरब वर्ष पहले! उसके आगे
भी तारे हैं,
वैज्ञानिक
कहते हैं,
जिनकी
किरण कभी भी नहीं पहुंचेगी!
इतने
बड़े इस विस्तार के जगत में पृथ्वी का क्या मूल्य है? और इस पृथ्वी पर हमारा क्या
मूल्य है?
लेकिन
हम अपना कुछ मूल्य मानकर ही जीते हैं। जितना हम मूल्य मानते हैं, उतने ही हम अशांत होते है।
जितना हम मूल्य मानते हैं, उतने
ही हम परेशान होते हैं। जितना हम मूल्य मानते हैं, उतने ही हम पीड़ित होते हैं।
और जितना हम मूल्य मानकर अशांत हो जाते हैं, उतना ही सत्य के दर्शन की संभावना क्षीण और
कम हो जाती है। सत्य का दर्शन उन्हें हो सकता है, जो शांत हों।
और
शांत होने का पहला सूत्र है--जिस जीवन को सत्य समझ रहे हैं, उसे सत्य मत समझना, उसे सपने से ज्यादा मूल्य मत
देना।
जिस
दिन जीवन सपना मालूम पड़ता है, उसी
दिन चित्त शांत हो जाता है।
जब तक
जीवन सत्य मालूम पड़ेगा, तब तक
चित्त शांत नहीं हो सकता, तब तक
छोटी-छोटी चीज का बहुत मूल्य है हमें। हम तो सपने को सत्य मानकर परेशान हो जाते
हैं! रात में एक आदमी सपने में भूत देख लेता है तो नींद खुल जाती है और छाती धड़कती
रहती है। आंख खुल गयी है, नींद
खुल गयी है,
लेकिन
वह सपना इतना सच मालूम पड़ता है कि अभी भी प्राण धम-धम घबरा रहे हैं।
हम तो
नाटक को भी सच मान लेते हैं। सिनेमागृह में जाकर न मालूम कितने लोग आंसू पोंछ लेते
हैं रूमालों से। वहां परदे पर कुछ भी नहीं चल रहा है सिवाय बिजली की धारा के, सिवाय नाचती हुई विद्युत के।
वहां कुछ भी नहीं है परदे पर। और मालूम है भली-भांति कि कोरा परदा है पीछे। उस
कोरे परदे पर विद्युत की किरणें दौड़ रही हैं और चित्र बन रहे हैं। कोई रो रहा है, कोई हंस रहा है, कोई घबरा रहा है! हम तो नाटक
को भी सच मान लेते हैं!
और
सत्य की खोज का पहला सूत्र है कि जिसे हम सच कहते हैं, उसे भी नाटक जानना, तो आदमी सत्य को उपलब्ध हो
सकता है।
बंगाल
के एक बहुत बड़े विचारक थे ईश्वरचंद्र विद्यासागर। एक नाटक को देखने गये। नाटक में
एक अभिनेता है,
जो एक
स्त्री के पीछे बुरी तरह से पड़ा हुआ है। वह स्त्री को सब तरह से परेशान कर रहा है।
आखिर एक एकांत रात्रि में उसने स्त्री के घर में कूदकर स्त्री को पकड़ लिया।
विद्यासागर
के बर्दाश्त के बाहर हो गया। वह भूल गये कि यह नाटक है। जूता निकालकर मंच पर कूद
पड़े और उस आदमी को लगे जूते मारने! सारे देखने वाले दंग रह गये कि यह क्या हो रहा
है?
लेकिन
उस अभिनेता ने क्या किया? उसने
विद्यासागर का जूता अपने हाथ में ले लिया, जूते को नमस्कार किया और जनता से कहा, इतना बड़ा पुरस्कार मेरे जीवन
में मुझे कभी नहीं मिला। मेरे अभिनय को कोई सत्य समझ लेगा, वह भी विद्यासागर जैसा
बुद्धिमान आदमी;
मैंने
कभी नहीं सोचा था! मेरा अभिनय सत्य हो सकता है--मैं धन्य हो गया, इस जूते को मैं संभालकर
रखूंगा! मुझे बहुत इनाम मिले हैं, लेकिन
इतना बड़ा इनाम मुझे कभी नहीं मिला।
विद्यासागर
तो बहुत झेंपे और जाकर अपनी जगह बैठ गये। बाद में लोगों से कहा कि बड़ी हैरानी की
बात है। वह नाटक मुझे सच मालूम पड़ गया, मैं भूल ही गया कि जो देख रहा हूं, वह केवल नाटक है।
अगर
नाटक भी सच मालूम पड़े तो आदमी अशांत हो जाता है और अगर जीवन नाटक मालूम पड़ने लगे
तो आदमी शांत हो जाता है।
सपने
में अशांत होने का कारण क्या है? तब अगर
गरीबी आती है तो सपना है और अमीरी आती है तो सपना है। तब बीमारी आती है तो सपना है
और स्वास्थ्य आता है तो सपना है। तब सम्मान मिलता है तो सपना है, अपमान मिलता है तो सपना है।
तब अशांत,
पीड़ित, परेशान और टेंस होने का कारण
क्या है?
सारा
तनाव इसलिए पैदा होता है कि जीवन हमें बहुत सच्चा मालूम पड़ता है, बहुत यथार्थ मालूम पड़ता है।
और जितनी यह बात स्पष्ट होने लगे, उतना
ही भीतर चित्त शांत होना शुरू हो जाता है। सत्य अशांत होने के कारण ही विलीन हो
जाता है।
जापान
के एक गांव में एक फकीर ठहरा हुआ था। बहुत सुंदर युवक था, बड़ी कीर्ति थी उस गांव में
उसकी। सारे लोग उसे सम्मान देते थे, आदर देते थे। लेकिन एक दिन स्थिति बदल गयी।
सारे गांव के लोग उसके विरोध में हो गये! सारा गांव उसके झोपड़े पर टूट पड़ा! लोगों
ने जाकर पत्थर फेंके! उसकी झोपड़ी में आग लगा दी!
वह
आदमी पूछने लगा,
वह
फकीर पूछने लगा,
बात
क्या है?
मामला
क्या है?
तो लोगों
ने जाकर एक छोटे-से बच्चे को उसकी गोद में पटक दिया और कहा कि मामला पूछते हो? गांव की एक लड़की को यह बच्चा
पैदा हुआ है। यह बच्चा तुम्हारा है! उस लड़की ने कहा है कि इस बच्चे के बाप तुम हो!
और हमसे बड़ी भूल हुई, जो
हमने तुम्हें सम्मान दिया। हमसे बड़ी भूल हुई, जो हमने तुम्हारे लिए झोपड़ा बनाया और गांव
में रहने की व्यवस्था की। तुम ऐसे चरित्रहीन सिद्ध होगे, यह हमने कभी सोचा भी न था। यह
बेटा तुम्हारा है।
बेटा
रोने लगा था। वह फकीर उस बेटे को चुप कराने लगा। और उसने उन लोगों से कहा, इज इट सो? क्या ऐसा मामला है कि बेटा
मेरा है?
अब जब
तुम कहते हो तो ठीक ही कहते होगे।
वे लोग
गालियां देकर,
झोपड़े
में आग लगाकर,
उस
फकीर के सामान को फेंककर वापिस लौट गये।
दोपहर
होने पर वह फकीर गांव में भिक्षा के लिए निकला उस बेटे को लेकर! शायद दुनिया के
किसी गांव में कभी कोई फकीर कभी इस भांति भिक्षा मांगने नहीं निकला होगा। वह
छोटा-सा बेटा रो रहा है। वह फकीर एक-एक घर के सामने भीख मांगता है और लोग द्वार
बंद कर देते हैं! कौन उसे भीख देगा?
सारे
गांव में वह भटक रहा है। लोग चारों तरफ से भीड़ लगाये हुए हैं, लोग गालियां बक रहे हैं, अपमानजनक शब्द बोल रहे हैं!
लोग पत्थर फेंक रहे हैं! उस छोटे बच्चे को बचाता हुआ वह उस घर के सामने पहुंचा, जिस घर की बेटी का वह है। उस
घर के सामने भी चिल्लाता है कि मुझे खाना न मिले, समझ में आ सकता है, लेकिन इस छोटे-से बच्चे को
दूध तो मिल जाये। और मेरा कसूर हो सकता है, लेकिन इस बच्चे का तो कोई भी कसूर नहीं है।
भीड़
वहां दरवाजे पर खड़ी है। वह जिस लड़की का बेटा है, उसका हृदय पिघल जाता है, वह अपने बाप के पैर पकड़ लेती
है और कहती है,
मुझसे
भूल हो गयी। मैंने झूठ ही उस फकीर का नाम ले लिया, उस फकीर को मैं जानती नहीं।
उस बेटे का बाप दूसरा है। उसी को बचाने के लिए मैंने फकीर का नाम ले लिया था।
मैंने सोचा था थोड़ी-बहुत गाली-गलौज करके आप वापिस लौट आयेंगे, बात यहां तक बढ़ जायेगी, यह मैंने नहीं सोचा था, मुझे क्षमा कर दो।
बाप तो
हैरान हो गया,
आकर
फकीर के पैर पड़ने लगा! उसके हाथ से उस छोटे बच्चे को वह छीनने लगा!
उस
फकीर ने पूछा कि बात क्या है? मेरे
बेटे को छीनते क्यों हो?
उस बाप
ने कहा,
आपका
बेटा नहीं है,
यह
हमसे भूल हो गयी है! यह बेटा आपका नहीं, किसी और का है!
उस
फकीर ने कहा,
इज इट
सो? बेटा मेरा नहीं है? क्या कहते हो! सुबह तो
तुम्हीं कहते थे कि तुम्हारा है!
सारे
गांव के लोग कहने लगे कि तुम कैसे पागल हो? तुमने सुबह ही क्यों नहीं कहा कि बेटा मेरा
नहीं है?
उस
फकीर ने कहा,
क्या
फर्क पड़ता है,
इस
सपने में कि बेटा किसका है? किसी न
किसी का होगा। और जब तुम सारे लोग कहते हो तो ठीक ही कहते हो और इससे क्या फर्क पड़ता
है? एक झोपड़ा तुमने जला ही दिया
था, एक आदमी को गालियां दे ही
चुके थे। और अगर मैं कहता कि मेरा नहीं है तो एक झोपड़ा और जलाते, एक और दूसरे आदमी को गालियां
देते और क्या फर्क पड़ता?
पर वे
लोग कहने लगे कि तुम्हें अपने सम्मान की फिक्र नहीं है?
उस
फकीर ने कहा,
जिस
दिन से यह दिखाई पड़ गया कि बाहर जो है, वह एक सपना है, उस दिन से सम्मान और अपमान
में कोई फर्क नहीं रह गया, उस दिन
से सब बराबर है। सपने में सम्मान और अपमान से क्या फर्क हो सकता है? हां, असलियत हो तो फर्क हो सकता
है। असलियत न हो तो क्या फर्क हो सकता है?
नेपोलियन
हार गया था। और हारे हुए नपोलियन को सेंट हेलना नाम के एक छोटे-से द्वीप में बंद
कर दिया गया था। नेपोलियन था बादशाह, विजय का यात्री। फिर हार गया और एक छोटे-से
द्वीप पर साधारण कैदी की तरह बंद कर दिया गया।
दूसरे
दिन सुबह ही घूमने निकला है द्वीप पर, उसके साथ उसका डाक्टर है। वे दोनों एक
छोटी-सी पगडंडी से निकल रहे हैं। एक खेत के बीच में से एक औरत, एक घास काटने वाली औरत, एक घसियारिन अपने सिर पर घास
का बोझ लिये हुए पगडंडी पर आती है। नेपोलियन का साथी डाक्टर चिल्लाकर कहता है, घास वाली औरत, रास्ते से हट जा, तुझे पता नहीं कौन आ रहा है? नेपोलियन आ रहा है!
नेपोलियन
अपने मित्र डाक्टर का हाथ पकड़कर नीचे खींचता है और कहता है, पागल, सपना बदल गया। वह दिन गये, जब हम लोगों से कहते थे, हट जाओ, नेपोलियन आ रहा है। अब हमें
हट जाना चाहिए। नेपोलियन ने कहा, सपना
बदल गया प्यारे! हट जाओ रास्ते से, वे जमाने गये, जब हम पहाड़ को कहते, हट जाओ और पहाड़ को हटना पड़ता
था। अब तो घास वाली औरत के लिए भी हमको हट जाना चाहिए।
नेपोलियन
बड़ी समझ की बात कह रहा है। वह कह रहा है कि सपना बदल गया, वह बात बदल गयी। अब एक दूसरा
सपना चल रहा है।
लेकिन
डाक्टर बहुत दुखी हो जाता है, यह बात
देखकर कि नेपोलियन को हटना पड़ा। नेपोलियन हंस रहा है। क्योंकि जिस आदमी को सपना
मालूम पड़ रहा हो,
उसके
लिए रोने का कारण क्या रह गया?
नेपोलियन
हारकर भी वही है,
जो
जीतकर था। और नेपोलियन ने यह कहकर कि सब सपना है, एक अदभुत सत्य की गवाही दे
दी।
जिंदगी
अगर बाहर सपना दिखाई पड़नी शुरू हो जाये, तो भीतर आदमी शांत होना शुरू हो जाता है।
फिर
हार और जीत में फर्क क्या है? फिर
हार भी वही है,
जीत भी
वही है। फिर सम्मान भी वही है, अपमान
भी वही है। फिर जीवन भी वही है, मृत्यु
भी वही है। फिर कैसी अशांति? फिर
कैसा तनाव?
फिर
व्यक्ति के भीतर एक गंभीर शांति का अवतरण हो जाता है। वही शांत पगडंडी है उन
शिखरों की,
जहां
सत्य के मंदिर हैं।
शांति
की पगडंडी से आदमी सत्य के शिखरों पर पहुंचता है।
और
शांति की पगडंडी पर वही चल सकते हैं, जिनको जीवन सपना दिखाई पड़ता है। जिन्हें
जीवन एक सत्य,
एक ठोस
सत्य मालूम होता है, वे कभी
शांति के मार्गों पर नहीं चल सकते। यह है पहली बात। इससे ही जुड़ी हुई है दूसरी
बात।
जिस
आदमी को जीवन सपना दिखाई पड़ने लगेगा, उस आदमी का व्यवहार क्या होगा? जिस आदमी को जिंदगी अयथार्थ
मालूम होने लगेगा,
वह आदमी
जीयेगा कैसे?
उसके
जीवन का सूत्र क्या होगा? सपने
के साथ हम क्या करते हैं? सपने
को देखते हैं,
और कुछ
तो कर भी नहीं सकते हैं?
जिस
आदमी को पूरी जिंदगी सपना दिखाई पड़ने लगेगी, वह एक द्रष्टा हो जायेगा, वह एक साक्षी हो जायेगा। वह
देखेगा और कुछ भी नहीं करेगा। जिंदगी जैसी होगी, उसे देखता चला जायेगा।
सपना
है दशा,
साक्षी
है परिणति। सपना है आधार और साक्षी है उस पर उठा हुआ भवन।
जब कोई
आदमी जीवन को सपना जान लेता है तो फिर एक साक्षी रह जाता है, एक द्रष्टा रह जाता है। फिर
एक देखने वाले से ज्यादा उसका मूल्य और अर्थ नहीं होता। फिर वह जीवन ऐसे जीता है, जैसे एक दर्शक। और जब कोई
आदमी दर्शक की भांति जीवन में जीना शुरू कर देता है, तब उसके जीवन में एक क्रांति
हो जाती है। उस क्रांति का नाम ही धार्मिक क्रांति है। वह धर्म की क्रांति
शास्त्रों के पढ़ने से नहीं होती, साक्षी
बनने से होती है। वह धर्म की क्रांति पिटे-पिटाये सूत्रों को कंठस्थ करने से नहीं
होती, जीवन में साक्षी के जन्म हो
जाने से हो जाती है। और जो आदमी साक्षी की तरह जीने लगता है, वह चढ़ जाता है उन शिखरों पर, जहां सत्य का दर्शन होना
निश्चित है।
तो
दूसरा सूत्र है साक्षी भाव। जीवन में ऐसे जीना, जैसे एक दर्शक। जैसे जीवन के बड़े पद पर एक
कहानी चल रही है और हम देख रहे हैं। एक दिन भर के लिए प्रयोग करके देखना और जिंदगी
दूसरी हो जायेगी। एक दिन तय कर लें कि सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक इस तरह
जीयेंगे,
जैसे
एक दर्शक। और जिंदगी को ऐसा देखेंगे, जैसे कहानी एक पद पर चलती हो। और पहले ही
दिन जिंदगी में कुछ नया होना शुरू हो जायेगा।
आज ही
करके देखें,
एक
छोटा-सा प्रयोग करके देखें कि जिंदगी को ऐसे देखेंगे, जैसे एक दर्शक। एक बड़े पद पर
कहानी चलती हो और हम हों सिर्फ दर्शक। सिर्फ एक दिन के लिए प्रयोग करके देखें। और
उस प्रयोग के बाद आप दुबारा वही आदमी कभी नहीं हो सकेंगे, जो आप थे। उस प्रयोग के बाद
आप आदमी ही दूसरे हो जायेंगे।
साक्षी
होने का छोटा-सा प्रयोग करके देखें। देखें आज घर जाकर और जब पत्नी गाली देने लगे
या पति गर्दन दबाने लगे, तब इस
तरह देखें,
जैसे
कोई साक्षी देख रहा है। और जब रास्ते पर चलते हुए लोग दिखाई पड़े, दुकानें चलती हुई दिखाई पड़ें, दफ्तर की दुनिया हो; तब खयाल रखें, जैसे किसी नाटक में प्रवेश कर
गये हों और चारों तरफ एक नाटक चल रहा हो। एक दिन भर इसका स्मरण रखकर देखें और आप
कल दूसरे आदमी हो जायेंगे।
दिन तो
बहुत बड़ा है,
एक
घंटे भी कोई आदमी साक्षी होने का प्रयोग करके देखे, उसकी जिंदगी में एक मोड़ आ
जायेगा,
एक
टघनग आ जायेगी। वह आदमी फिर वही कभी नहीं हो सकेगा, जो एक घंटे पहले था। क्योंकि
एक घंटे में जो उसे दिखाई पड़ेगा, वह
हैरान कर देने वाला हो जायेगा। और उस एक घंटे में उसके भीतर, जो परिवर्तन होगा, जो ट्रांसफार्मेशन होगा, उससे कीमिया ही बदल जायेगी।
वह उसके भीतर चेतना के नये बिंदुओं को जन्म दे देगी। एक घंटे के लिए ऐसे देखें।
अगर
पत्नी गालियां दे रही हो, अगर
मालिक गालियां दे रहा हो, तो ऐसे
देखें,
जैसे
आप सिर्फ एक नाटक देख रहे हों। फिर देखें कि क्या होता है? सिवाय हंसने के और कुछ भी
नहीं होगा। भीतर एक हंसी फैल जायेगी और चित्त एकदम हल्का हो जायेगा।
कल यही
गाली बहुत भारी पड़ गयी होती, छाती
पर पत्थर बनकर बैठ गयी होती। इस गाली ने भीतर जहर पैदा कर दिया होता। इस गाली ने
भीतर प्राणों को मथ डाला होता। इस गाली ने भीतर जाकर जीवन में एक संकट, एक अशांति पैदा कर दी होती।
जिंदगी एक प्रतिक्रिया बन जाती, एक
रिएक्शन बन जाती। जिंदगी एक तूफान और एक आंधी हो जाती।
वही
गाली आज आयेगी और इधर भीतर अगर साक्षी है तो गाली ऐसे ही बुझ जायेगी, जैसे अंगारा पानी में पड़कर
बुझ जाये,
राख हो
जाये। और आप देखते रह जायेंगे। और तब हैरानी होगी कि यही गाली कल पीड़ित करती थी, और आज क्या हो गया है? यही बात कल बहुत कष्ट देती थी
और आज,
आज
क्या हो गया! आज आप बदल गये है।
दुनिया
वही है,
दुनिया
हमेशा वही है,
सिर्फ
आदमी बदल जाते हैं। और जब आदमी बदल जाता है तो दुनिया बदल जाती है।
पहला
सूत्र है जीवन एक सपना है।
दूसरा
सूत्र है उस सपने में एक साक्षी की तरह जीना है।
और जो
आदमी सपने में साक्षी की तरह जीना शुरू कर देता है, उसकी जिंदगी में क्या हो जाता
है, इसे शब्दों में कहना मुश्किल
है। इसे तो केवल करके ही जाना जा सकता है। इसे तो प्रयोग करके एक्सपेरिमेंट्स से
ही पकड़ा जा सकता है और पहचाना जा सकता है कि क्या हो जाता है? यूं थोड़ा-सा प्रयोग करें और
देखें।
मंदिरों
में जाने की फिक्र छोड़ दें। जिंदगी ही मंदिर बन जाती है, अगर साक्षी बनकर खड़े हो
जायें।
पहाड़ों
पर, हिमालय पर जाने की चिंता छोड़
दें। वह जिंदगी यहीं इसी क्षण तीर्थ बन जाती है, अगर साक्षी बन जायें।
जो
आदमी जहां साक्षी बन जायेगा, वहीं
तीर्थ शुरू हो गया, वहीं
एक नयी घटना शुरू हो गयी।
सुकरात
मरने के करीब था। उसे जहर दिया जा रहा है। बाहर जहर पीसा जा रहा है। सुकरात लेटा
हुआ है। उसके मित्र सब रो रहे हैं।
और
सुकरात उनसे पूछता है कि तुम रोते क्यों हो?
तो उन
मित्रों ने कहा,
हम
रोयें न तो और क्या करें? तुम
मरने के करीब हो।
सुकरात
ने कहा,
पागलो, वह तो मैं जिस दिन जन्मा था, उस दिन रो लेना था, क्योंकि जब जन्म शुरू हुआ, तभी मौत शुरू हो गयी थी। अब
तुम इतनी देर करके रोते हो? वह तो
जब मैं जन्मा,
तभी से
मरना शुरू हो गया था।
जब
कहानी शुरू होती है, तभी
उसका अंत भी आ जाता है। जब परदे पर फिल्म शुरू होती है, तभी जान लेना चाहिए कि
समाप्ति भी आयेगी। यह दी एंड--यह तो बहुत जल्दी आ जाने वाला है, अंत प्रारंभ में ही छिपा हुआ
है।
पागलो, सुकरात ने कहा, वह तो हम जन्मे थे, तभी हमने समझ लिया था कि मर
गये, बात वहीं खत्म हो गयी। अब
क्या रोते हो?
और
सुकरात ने कहा,
अगर
रोना ही है तो अपने लिए रोना, मेरे
लिए तुम क्यों रोते हो, जब मैं
ही नहीं रो रहा हूं?
सुकरात
ने कहा कि जाओ,
जल्दी
से देखो,
जहर
तैयार हुआ या नहीं? सुकरात
खुद उठकर बाहर गया। वह जहर पीसने वाले से कहने लगा कि समय हुआ जा रहा है, छह बजे जहर देना है, अभी तक जहर तैयार नहीं हुआ!
वह जहर
पीसने वाला कहने लगा कि मैंने बहुत लोगों को जहर दिया, पर तुम जैसा पागल आदमी नहीं
देखा! हम चाहते हैं कि थोड़ी देर लगा लें, तुम थोड़ी देर और जिंदा रह लो, थोड़ी देर और श्वासें ले लो।
इतनी जल्दी क्या है मरने की?
सुकरात
कहने लगा,
जल्दी
कुछ भी नहीं है। लेकिन जिंदगी बहुत देख चुके हैं, मौत को भी देख लेने का इरादा
है! जिंदगी का सपना बहुत देख चुके, अब नयी कहानी मौत को भी देख लेना चाहते हैं।
इसलिए बड़ी उत्सुकता है कि जल्दी एक फिल्म खत्म हो और नयी फिल्म शुरू हो, नया नाटक शुरू हो। इसलिए हम
पूछते हैं कि जल्दी करो।
सुकरात
को जहर दे दिया गया। उस आदमी ने इस तरह जहर पी लिया, जैसे किसी और आदमी को जहर
दिया गया हो! जहर पीता रहा और बातें करता रहा! जहर पीकर लेट गया और कहने लगा कि
मेरे पैर ठंडे हो रहे हैं! ऐसा मालूम पड़ता है कि पैर ठंडे हुए जा रहे हों।
मित्रों
ने कहा,
पैर
ठंडे हुए जा रहे हैं, तुम्हीं
ठंडे हुए जा रहे हो!
सुकरात
ने कहा कि मैं ठंडा कैसे हो सकता हूं? मैं तो जान रहा हूं कि पैर ठंडे हो रहे हैं।
मैं तो अब भी वही हूं। फिर उसने कहा कि मेरे घुटनों तक जहर छा गया, अब मेरी कमर तक, हाथ-पैर ऐसे हो गये हैं, जैसे हों ही न। मुझे पता नहीं
चल रहा है।
लोगों
ने कहा,
क्या
बातें कर रहे हो?
तुम्हीं
ठंडे हुए जा रहे हो।
सुकरात
ने कहा कि मैं तो पूरी तरह वही का वही हूं, जो जहर देने के पहले था। हां, इतना मालूम पड़ रहा है कि
हाथ-पैर ठंडे हुए जा रहे हैं। हाथ-पैर जा रहे हैं। यह हाथ-पैर वाली कहानी खत्म हुई
जाती है। अब शायद कोई दूसरी कहानी शुरू होगी। मैं तो वही हूं! मैं तो अब भी देख
रहा हूं!
जिंदगी
भर जिसने देखा ही है, वह मौत
को भी देख सकता है। और जो मौत को देख सकता है, उसकी मौत कैसे हो सकती है?
जिसने
साक्षी-भाव साध लिया, वह
अमृत को उपलब्ध हो जाता है।
स्वामी
राम अमेरिका गये। वह बड़े अजीब आदमी थे। दुनिया में कुछ थोड़े-से अजीब आदमी कभी-कभी
पैदा हो जाते हैं। इसलिए दुनिया में थोड़ी रौनक है। स्वामी राम बहुत ही अजीब आदमी
थे। अगर कोई गाली देता तो वह खड़े होकर हंसने लगते और मित्रों को जाकर कहते कि आज
बाजार में राम को खूब गालियां पड़ीं।
लोग
कहते राम को! आपको नहीं?
स्वामी
राम कहते कि मुझको? मुझको
लोग जानते ही नहीं, गालियां
कैसे देंगे?
राम को
जानते हैं,
इसलिए
राम को गालियां देते हैं? और जब
राम को गालियां पड़ रही थीं, तब हम
भीतर बैठकर हंस रहे थे मन ही मन में कि अच्छा है बेटा, गालियां पड़ रही हैं!
एक
गांव में राम गया था स्वामी राम कहते हैं--एक गांव में राम गया था! गिर पड़ा एक
गङ्ढे में। हम खूब हंसे, हमने
कहा कि अच्छे गिरे! अगर बिना देखकर चलोगे तो गिरोगे ही! लोग कहते कि आप किसके बाबत
बातें करते हैं?
तो वे
कहते, इस राम के बाबत बातें करता
हूं!
और आप
कौन हैं?
तो वे
कहते, मैं तो सिर्फ देखने वाला हूं।
यह राम पर कहानी चल रही है, हम देख
रहे हैं! राम की जिंदगी है, हम देख
रहे हैं।
यह जो
देखने की बात है,
यह जो
देखने की तरकीब है, यह जो
देखने की टेक्नीक है, जिंदगी
के प्रति साक्षी हो जाने की, यह जो
कला है,
यह
धर्म का सारभूत रहस्य है।
देखें, जिंदगी को एक साक्षी होकर और
तब एक नयी जिंदगी की शुरुआत हो जाती है। यह नयी शुरुआत ही सत्य पर ले जाती है। उस
सत्य पर जिसका न कोई जन्म हुआ है। उस सत्य पर जिसकी न कभी कोई मृत्यु होती है। उस
सत्य पर जो सपना नहीं है। लेकिन अगर हम अपने में और कहानी में ही सोये रहें तो
शायद उसका हमें कभी भी पता नहीं चलता।
बहुत
कम सौभाग्यशाली लोग हैं, जो
जीवन के सत्य को जान पाते हैं। अधिक लोग जीवन के सपने में ही जीते हैं और समाप्त
हो जाते हैं!
सपने
से जागना है,
ताकि
सत्य उपलब्ध हो सके।
और
कहानी से जागना है, नाटक
से जागना है,
अभिनय
से जागना है,
ताकि
वह जाना जा सके;
जो
अभिनय नहीं है,
जो
नाटक नहीं है,
जो
कहानी नहीं है। उसका नाम ही आत्मा है, उसका नाम ही परमात्मा है। चाहे कोई उसे सत्य
कहे या कोई और नाम दे दे, उसको
जानते ही आदमी मुक्त हो जाता है। क्योंकि सब बंधन सपने के बंधन हैं।
कोई
बंधन सच्चा बंधन नहीं है। सब बंधन सपने के बंधन हैं। सब बंधन झूठे बंधन हैं। एक
बार यह दिखाई पड़ जाये तो पता चलता है कि मैं तो मुक्त ही था, मैं तो सदा से ही मुक्त हूं।
और यह जो प्रतीति है, यह
कितने अनंत आनंदों से भर देती है, यह
कितने आलोक से भर देती है, उसकी
कोई गणना करनी कठिन है। इम्मेजरेबल, उसको नापने का कोई उपाय नहीं, उसे शब्दों में कहने का कोई
उपाय नहीं,
उसको
अभिव्यक्ति देने का भी कोई मार्ग नहीं, उसे तो बस जाना जा सकता है और जीया जा सकता
है।
उस
जीने की दिशा में ये दो सूत्र बहुत याद रखने की जरूरत है। जीवन एक सपना है और हम
एक साक्षी हैं। इसका थोड़ा प्रयोग करके ही देखा जा सकता है कि क्या परिणाम होते
हैं। देखें प्रयोग करके देखें और समझें। और जब तक उस प्रयोग को नहीं करते हैं, तब तक और कुछ भी करते रहें, सत्य का कोई पता कभी नहीं चल
सकता है। सत्य का कभी कोई पता नहीं चल सकता!
और कुछ
करने से न माला फेरने से, न
राम-राम जपने से,
न गीता
पढ़ने से,
न
कुरान पढ़ने से,
न
मंदिरों में पूजा-आराधना करने से--नहीं, और किसी तरह से सत्य का कोई पता न कभी चला
है और न चल सकता है। सिर्फ वे ही जान पाते हैं, जो जागते हैं, साक्षी हो जाते हैं। और
साक्षी होते ही सब बदल जाता है। सब नया हो जाता है।
लेकिन
यह बात प्रयोग की है। और यह बात कोई दूसरा आपके लिए नहीं कर सकता, आपको ही अपने लिए करनी पड़ेगी।
यह रास्ता कोई दूसरा आपके लिए नहीं चल सकता। गिरनार के पहाड़ पर तो डोली में बैठकर
भी जाया जा सकता है, लेकिन
इन सत्यों के शिखरों पर डोली में बैठकर जाने का कोई उपाय नहीं है। वहां कोई
डोलियां उपलब्ध नहीं हैं और न कोई कहार है, जो आपको चढ़ाकर ले जाये। वहां अपने ही पैरों
पर भरोसा करना पड़ता है। किसी दूसरे के पैर साथ नहीं दे सकते। और वहां कोई बंधा हुआ
रास्ता भी नहीं है। वहां चलने से ही रास्ता बनता है।
जितना
हम चलते हैं साक्षी की तरह, उतना
ही रास्ता निर्मित हो जाता है। और एक बार थोड़ा-सा भी द्वार खुल जाये साक्षी का तो
फिर बहुत कुछ और नहीं करना पड़ता। वह थोड़ा-सा द्वार ही पुकारता है, खींचता है और आदमी खिंचता चला
जाता है।
जैसे
कोई आदमी छत पर से कूदना चाहे, छत पर
से कूद जाये और फिर पूछे कि अब मैं क्या करूं जमीन तक पहुंचने के लिए? तो हम कहेंगे कि अब कुछ भी
करने की जरूरत नहीं, तुम
कूद गये,
अब
बाकी काम जमीन कर लेगी। अब जमीन खींच लेगी, उसकी कशिश, उसका गुरुत्वाकर्षण, ग्रेवीटेशन खींच लेगा। तुम छत
पर से कूद गये बस,
अब
तुम्हारा काम खत्म, अब
जमीन काम कर लेगी।
एक बार
आदमी साक्षी में कूद जाये, फिर
उसे खुद कुछ नहीं करना पड़ता। वह परमात्मा की जो कशिश है, वह जो ग्रेवीटेशन है, वह जो परमात्मा का गुरुत्वाकर्षण
है, वह काम पूरा कर लेता है। जब
तक हम सपने में खड़े हुए हैं, तब तक
वह काम नहीं करता। जैसे ही हम सपने को तोड़ते हैं और कूदते हैं, वैसे ही परमात्मा खींचना शुरू
कर देता है।
आदमी
एक कदम चले परमात्मा की तरफ और परमात्मा हजार कदम चलता है। हम जरा से बढ़ें, वह हजार कदम बढ़ जाता है। हम
जरा-सा उसको पुकारें और उसकी पुकार हमारी पुकार से हजार गुनी होकर शुरू हो जाती
है।
लेकिन
हम जरा-सा भी अपने सपने से नहीं हटते, बल्कि हम तो अपने सपने को मजबूत करते चले
जाते हैं! कहीं सपना टूट न जाये, इसलिए
चारों तरफ से पत्थर की दीवार बनाकर सपनों को सुरक्षित करते हैं! छोटा सपना देखने
वाला बड़ा सपना देखना चाहता है। छोटा मिनिस्टर बड़ा मिनिस्टर होना चाहता है। वह जरा
बड़ा सपना देखना चाहता है। छोटे झोपड़े वाला महल वाला सपना देखना चाहता है। झोपड़े का
सपना जरा दुखद सपना है। महल का सपना जरा सुखद सपना है।
सभी
दुखद सपने देखने वाले सुखद सपना देखना चाहते हैं! छोटे सपने देखने वाले बड़े सपने
देखना चाहते हैं! जूनागढ़ में सपना देखने वाले दिल्ली में सोकर सपना देखना चाहते
हैं! सपने देखते चले जाना चाहते हैं और मजबूत करते चले चाहते हैं!
सपना
जितना मजबूत होता है, उतने
ही हम सत्य से दूर होते चले जाते हैं। सपने को तोड़ना है, मजबूत नहीं करना है। और हम सब
सपने को मजबूत करने के सब उपाय करते हैं! और अगर कोई दूसरा हमारे सपने को तोड़ना
चाहे तो हम नाराज हो जाते हैं!
इंग्लैंड
के एक बहुत बड़े डाक्टर ने एक किताब लिखी है और किताब एक फकीर को समर्पित की है। और
समर्पण,
डेडिकेशन
में जो शब्द लिखे हैं, वह
मुझे बहुत प्यारे लगे। समर्पण, डेडिकेशन
में उसने लिखा है उस फकीर गुरजिएफ के लिए समर्पण किया है। लिखा है--टू जार्ज
गुरजिएफ,
दी
डिस्टरबर आफ माइ स्लीप; जार्ज
गुरजिएफ के लिए समर्पित, जिसने
मेरी नींद तोड़ दी!
नींद
तोड़ने वाले हैं कुछ, लेकिन
नींद तोड़ने वाला कभी प्रीतिकर नहीं मालूम पड़ता। नींद तोड़ने वाला बहुत दुश्मन मालूम
पड़ता है। क्योंकि हम अपने सपने में खोये हैं, नींद में देख रहे हैं। कोई आकर हमें झकझोरता
है और जगाता है। तो तबियत होती है कि मना करो इसे, रोको इसे। सपना हम देख रहे
हैं, क्यों तोड़ते हो हमारी नींद को? क्यों तोड़ते हो मेरे सपनों को?
और
इसलिए दुनिया में सपने तोड़ने वाले लोग कभी भी प्रीतिकर नहीं मालूम हुए। हम अपने
सपनों में खोये हैं--ये नासमझ लोग आकर जगाते हैं और हिलाते हैं और सपना तोड़ देते
हैं!
लेकिन
जिन्होंने सपने के बाहर की दुनिया देख ली है, उनके प्राणों में ऐसा लगता है कि काश, तुम भी अपनी नींद के बाहर आ
जाओ और उसे जान लो, जो
सत्य है। क्योंकि जिन्होंने सत्य नहीं जाना, उन्होंने जीवन भी नहीं जाना। और जिन्होंने
सत्य नहीं जाना,
उन्होंने
केवल नींद में गंवा दिया अवसर को, उन्होंने
केवल मूर्च्छा में खो दिया सब कुछ।
वे जो
सोते हैं,
खो
देते हैं। और वे जो जागते हैं, केवल
वे ही उपलब्ध कर पाते हैं जीवन की संपदा को, जीवन के सौंदर्य को, जीवन के शिव को।
ये दो
छोटे सूत्र स्मरण रखना आप। जीवन एक सपना है और मनुष्य को बनना है एक साक्षी।
क्योंकि जैसे ही वह साक्षी बना, सपना
टूट जाता है और सपना टूटा, तब जो
शेष रह जाता है--वही है सत्य।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें