ओशो
द्वारा लाओत्से
के ‘ताओ तेह
किंग’ पर
दिए गए 127
प्रवचनों में
से 21 ( पैंसठ से
पचासी ) अमृत
प्रवचनों का
अपूर्व संकलन।
जीवन
में जो भी
श्रेष्ठ है,
अगर वह विनष्ट
होने के करीब
हो, तो
पूरी प्रकृति
भी उसे बचाने
में साथ देती
है। लाओत्सु
की पूरी
परंपरा नष्ट
होने के करीब
है। इसलिए दूनियां
में बहुत तरह
की कौशिश
की जायेगी कि
वह परंपरा नष्ट
न हो। उसके
बीज कहीं और
अंकुरित हो
जाये। और स्थापित
हो जाये। मैं
जो बोल रहा
हूं वह भी उस
बड़े प्रयास
का एक हिस्सा
है।
और
लाओत्सु को
अगर कहींभी
स्थापित
करना हो तो
भारत के अतिरिक्तओर
कहीं स्थापित
करना बहुत
मुश्किल है।
इसलिए
लाओत्सु पर
बोलना मैंने
चुना है कि
शायद कोई बीज
आपके मन में
पड़ जाए। शायद
अंकुरित हो
जाए। क्योंकि
भारत समझ सकता
है। निसर्ग की,
स्वभाव की
धारणा को भारत
समझ सकता है।
क्योंकि
हमारी भी पूरी
चेष्टा वही
रही है हजारों
वर्षों से।
ओशो
स्वर्ग
और पृथ्वी का
आलिंगन—(प्रवचन—पैंसठवां)
अध्याय
32
समुद्रवत
ताओ
ताओ
परम है और
उसका कोई नाम
नहीं है।
यद्यपि
यह गैरत्तराशी
लकड़ी छोटी सी
है,
तो
भी कोई इसका
उपयोग (घड़े
की भांति)
नहीं कर सकता।
यदि
सम्राट और
भूस्वामी इस
निष्कलुष
स्वभाव को
शुद्ध रख सकें,
तो
सारा संसार
उन्हें
स्वेच्छा से
स्वामित्व
प्रदान
करेगा।
जब
स्वर्ग और
पृथ्वी
आलिंगन में
होते हैं,
तब
मीठी-मीठी
वर्षा होती
है।
और
यद्यपि वह
मनुष्य के वश
के बाहर है,
तो
भी सब के ऊपर
समान रूप से
बरसती है।
और
तब मानवीय
सभ्यता का उदय
हुआ और नाम आ
गए।
और
जब नाम आ गए,
तब
आदमी के लिए
जान लेना उचित
था कि कहां
रुक जाना है;
और
जो जानता है
कि कहां रुकना
है,
वह
खतरों से बच
सकता है।
संसार
में ताओ की
तुलना उन
नदियों से की
जाए,
जो
बह कर समुद्र
में समा जाती
हैं।
मुझसे
अक्सर ही लोग
पूछते हैं कि
लाओत्से पर
बोलना मैंने
क्यों चुना?
कुछ
जरूरी कारण
से। एक तो
लाओत्से की
पूरी परंपरा
करीब-करीब
नष्ट होने की
स्थिति में
है। चीन
लाओत्से की
सारी
व्यवस्था को, चिंतना
को, उसके
आश्रमों को, उसके
संन्यासियों
को आमूल नष्ट
करने में लगा है।
एक
बहुत पुराना
संघर्ष। कोई
तीन हजार वर्ष
चीन में दो जीवनधाराएं
थीं,
एक कनफ्यूशियस
की और एक
लाओत्से की।
बहुत गहरे में
देखें तो दुनिया
में जितनी विचारधाराएं
हैं, उनको
इन दो हिस्सों
में बांटा जा
सकता है। कनफ्यूशियस
मानता है नियम
को, व्यवस्था
को, शासन
को, संस्कृति
को। लाओत्से
मानता है
प्रकृति को; संस्कृति को
नहीं, नियम
को नहीं, स्वभाव
की अराजकता को;
व्यवस्था
को नहीं, सहज
स्फुरणा को; अनुशासन को
नहीं--क्योंकि
सभी अनुशासन,
वह जो जीवन
का स्वभाव है,
उसे नष्ट
करता है--वरन
सहज प्रवाह
को। दुनिया की
सारी चिंतनधाराएं
दो हिस्सों
में बांटी
जा सकती हैं:
एक वे जो
मनुष्य को
अच्छा बनाना चाहती
हैं और एक वे
जो मनुष्य को
सहज बनाना चाहती
हैं। एक वे जो
मनुष्य को
पूर्ण बनाना
चाहती हैं; कोई प्रतिमा,
कोई आदर्श,
जिसके
अनुकूल
मनुष्य को
ढालना है। और
एक वे जो
मनुष्य को
स्वाभाविक
बनाना चाहती
हैं; कोई
आदर्श नहीं, कोई प्रतिमा
नहीं, जिसके
अनुसार
मनुष्य को
ढालना है।
लाओत्से
दूसरी परंपरा
में अग्रणी
है। लाओत्से
के समय में भी
उसके विचार को
नष्ट करने का
बहुत उपाय
किया गया। कनफ्यूशियस
को मानने
वालों ने सब
तरह से, उस
विचार का
अंकुर ही न
पनप पाए, इसकी
चेष्टा की।
क्योंकि कनफ्यूशियस
के लिए इससे
बड़ा कोई खतरा
नहीं हो सकता।
लाओत्से
कहता है कोई
नियम नहीं, क्योंकि
सभी नियम
विकृत हैं।
लाओत्से कहता
है स्वभाव, सहजता, ऐसा
बहे मनुष्य जैसे
नदियां
सागर की तरफ
बहती हैं।
रास्ते बनाने
की जरूरत नहीं
है, क्योंकि
सभी रास्ते
मनुष्य के साथ
जबरदस्ती करते
हैं। और नियम
देना खतरनाक
है, क्योंकि
सभी नियम
हिंसा करते
हैं। लाओत्से
कहता है कि
अगर मनुष्य को
उसके
आंतरिकतम
केंद्र के
अनुसार छोड़
दिया जाए तो
जगत में कुछ
भी बुरा न
होगा। मनुष्य
को अच्छा बनाने
की जरूरत नहीं
है, मनुष्य
को उसके
आंतरिक
स्वभाव के साथ
छोड़ देने की
जरूरत है।
चेष्टा की
जरूरत नहीं है,
क्योंकि
चेष्टा
विकृति में ले
जाएगी।
स्वभावतः, कनफ्यूशियस को अति कठिन
थी यह बात। और कनफ्यूशियस
के चिंतन में
तो लगेगा कि
यह आदमी सारे
जगत को
अराजकता में
ले जाएगा, अनार्की में; और
यह आदमी तो सब
नष्ट कर देगा।
समाज, संस्कृति,
इस सबका
क्या होगा? नीति, सदाचार,
नियम? तीन
हजार साल से कनफ्यूशियस
के मानने वाले
लाओत्से के
संन्यासियों
को, उसके
शास्त्रों को,
उसकी धारा
में बहने वाले
लोगों को, सब
तरह से उनकी
जड़ें न जम
पाएं चीन में,
इसकी
चेष्टा में
लगे रहे थे।
और लाओत्से के
अनुयायी तो
संघर्ष भी
नहीं कर सकते,
क्योंकि
संघर्ष में भी
उनकी कोई
आस्था नहीं है।
उनकी आस्था तो
समर्पण में
है। वे तो
नहीं मानते कि
किसी से उनका
कोई विरोध है।
इसलिए
उन्होंने तो
कोई संघर्ष
नहीं किया।
फिर भी वे
जीवित रहे।
लेकिन माओत्से
तुंग ने उनकी
सारी
व्यवस्था को
आमूल तोड़ डाला
है। माओत्से
तुंग कनफ्यूशियस
से सहमत है।
और अगर हम ठीक
से समझें तो कम्युनिज्म
कनफ्यूशियस
से सहमत होगा
ही। कनफ्यूशियस
कहता है कि
समाज के हाथ में
नियंत्रण
चाहिए। और
लाओत्से कहता
है व्यक्ति
पूर्ण
स्वतंत्र है, किसी
के हाथ में
उसका
नियंत्रण
नहीं। कनफ्यूशियस
से जो धारा
चलती थी वह माओत्से
तुंग में आकर
पूरी हो गई।
और माओत्से
तुंग के हाथ
में पूरी ताकत
है। तो आज, जहां
हजारों आश्रम
थे लाओत्से के,
वहां एक भी
आश्रम खोजना
मुश्किल है।
एकाध-दो आश्रम
बचा कर रखे
हैं, म्यूजियम
की तरह, जो
अतिथियों को
दिखाए जाते
हैं। लाओत्से
को मानने वाले
संन्यासियों
पर मुकदमे चले
हैं; अदालतों
में उनको
घसीटा गया है;
मारा-पीटा
गया है, हत्या
की गई है।
स्वभावतः, माओत्से तुंग की
दृष्टि से
लाओत्से के
अनुयायी तो
सुस्त और
काहिल हैं।
क्योंकि
लाओत्से कहता
है, करने
में हमारा कोई
भरोसा नहीं है,
हमारा न
करने में
भरोसा है।
लाओत्से कहता
है, करने
से क्षुद्र ही
पाया जा सकता
है, केवल न
करने से विराट
की उपलब्धि
होती है--अकर्म,
कर्म नहीं।
क्योंकि कर्म
से आदमी क्या
पा सकेगा? और
कर्म से आदमी
जो भी पाएगा, वह संसार का
होगा। अकर्म
में आदमी
डूबता है अपने
में; कर्म
से जाता है
संसार में। और
जब कोई कुछ भी
नहीं करता तब
उसके भीतर
उसकी
जीवन-चेतना
अपनी पूरी
सुगंध से
खिलती है। तो
लाओत्से कहता
है, अकर्म
है जीवन का सिद्धांत।
स्वभावतः, उसके
संन्यासी माओत्से
तुंग की भाषा
में तो शोषक
हैं, मुफ्तखोर हैं; वे
कुछ करते
नहीं। कर्म तो
जरूरी है।
इसलिए
भी मैंने
लाओत्से पर
विचार कर लेना
जरूरी समझा।
क्योंकि यह हो
सकता है कि
आने वाले दिनों
में लाओत्से
का एक भी
संन्यासी
खोजना मुश्किल
हो जाए।
और चीन
का कम्युनिज्म
का हमला भयंकर
है। न केवल
चीन से, बल्कि
तिब्बत से भी
सारी
संभावनाओं को
विनाश करने की
चेष्टा चीन ने
की है। तिब्बत
में भी लाओत्से
और बुद्ध को
मान कर चलने
वाला एक वर्ग था।
शायद पृथ्वी
पर अपने तरह
का अकेला ही
मुल्क था
तिब्बत, जिसको
हम कह सकते
हैं कि पूरा
का पूरा देश
एक आश्रम था; जहां धर्म
मूल था, बाकी
सब चीजें गौण
थीं; जहां
हर चार
आदमियों के
बीच में एक
संन्यासी था
और ऐसा कोई घर
नहीं था
जिसमें
संन्यासियों
की लंबी
परंपरा न हो।
जिस बाप के
चार बेटे होते
वह एक बेटे को
तो निश्चित ही
संन्यास की
तरफ भेजता।
क्योंकि वही
परम था।
लेकिन
चीन ने तिब्बत
को भी अपने
हाथ में ले लिया
है। और तिब्बत
में भी
संन्यास की
गहन परंपराएं
बुरी तरह तोड़
डाली गई हैं।
कोई संभावना
नहीं दिखती कि
तिब्बत बच
सकेगा।
दलाई
लामा तिब्बत
से जब हटे तो
चीन की पूरी
कोशिश थी कि
दलाई लामा
तिब्बत से हट
न पाएं।
उन्नीस सौ
उनसठ में, जो
लोग भी धर्म
के गुह्य
रहस्य से
परिचित हैं, उन सबके लिए
एक ही खयाल था
कि दलाई लामा
किसी तरह
तिब्बत से
बाहर आ जाएं
और उनके साथ
तिब्बत के
बहुमूल्य
ग्रंथ और
तिब्बत के कुछ
अनूठे साधक और
संन्यासी भी
तिब्बत के बाहर
आ जाएं। लेकिन
बाहर आ सकेंगे,
यह
असंभावना थी।
कोई चमत्कार
हो जाए तो ही
बाहर आने का
उपाय था।
क्योंकि दलाई
लामा के पास कोई
आधुनिक
साज-सामान
नहीं; कोई
फौज, कोई
बम, कोई
हवाई जहाज, कोई सुरक्षा
का बड़ा उपाय
नहीं। और चीन
ने पूरे
तिब्बत पर
कब्जा कर लिया
है।
दलाई
लामा का
तिब्बत से
निकल आना बड़ी
अनूठी घटना
है। क्योंकि
हजारों सैनिक
पूरे हिमालय
में सब
रास्तों पर
खड़े थे। और
कोई सौ हवाई
जहाज पूरे
हिमालय पर
नीची उड़ान
भर रहे थे कि
कहीं भी दलाई
लामा का
काफिला तिब्बत
से बाहर न
निकल जाए।
लेकिन एक
चमत्कार हुआ।
जिन
चमत्कारों को
आपने सुना
है--मोहम्मद, महावीर,
बुद्ध--वे
बहुत पुरानी
घटनाएं हो गई
हैं। सुना है
आपने कि
मोहम्मद चलते
थे तो उनके
ऊपर, अरब
के रेगिस्तान
में, छाया
के लिए बादल
छाया कर देते
थे। सुना है
कि महावीर
चलते थे तो
कांटा भी पड़ा
हो सीधा तो उलटा
हो जाता था।
ये सारी बातें
कहानी मालूम
होती हैं।
लेकिन अभी
उन्नीस सौ
उनसठ में जो
घटना घटी है
वह कहानी नहीं
हो सकती, और
उसके हजारों
पर्यवेक्षक
हैं, निरीक्षक
हैं।
जितनी
देर दलाई लामा
को भारत
प्रवेश करने
में लगी, उतनी
देर पर पूरे
हिमालय पर एक
धुंध छा गई।
और सौ हवाई
जहाज खोज रहे थे,
लेकिन नीचे
देख सकना संभव
नहीं हुआ। वह
धुंध उसी दिन
पैदा हुई जिस
दिन दलाई लामा
पोताला
से बाहर निकले;
और वह धुंध
उसी दिन
समाप्त हो गई
जिस दिन दलाई लामा
भारत में
प्रवेश कर गए।
और वैसी धुंध
हिमालय पर कभी
भी नहीं देखी
गई थी। वह
पहला मौका था।
तो जो
लोग धर्म की
गुह्य
धारणाओं को
समझते हैं, उनके
लिए यह एक
बहुत बड़ा
प्रमाण था। वह
प्रमाण इस बात
का था कि जीवन
में जो भी
श्रेष्ठ है, अगर वह
विनष्ट होने
के करीब हो, तो पूरी
प्रकृति भी
उसको बचाने
में साथ देती
है। लाओत्से
की पूरी
परंपरा नष्ट
होने के करीब है।
इसलिए दुनिया में
बहुत तरह की
कोशिश की
जाएगी कि वह
परंपरा नष्ट न
हो पाए, उसके
बीज कहीं और
अंकुरित हो
जाएं, कहीं
और स्थापित हो
जाएं। मैं जो
बोल रहा हूं वह
भी उस बड़े
प्रयास का एक
हिस्सा है।
और
लाओत्से को
अगर कहीं भी
स्थापित करना
हो तो भारत के
अतिरिक्त और
कहीं स्थापित
करना बहुत
मुश्किल है।
दलाई लामा को
भी जरूरी नहीं
था कि भारत भागें; कहीं
और भी जा सकते
थे। लेकिन
कहीं और आशा
नहीं है। वे
जो लाए हैं, उसे किन्हीं
हृदय तक
पहुंचाना हो,
तो उन
हृदयों की और
कहीं संभावना
न के बराबर है।
इसलिए
लाओत्से पर
बोलने का
मैंने चुना है
कि शायद कोई
बीज आपके मन
में पड़ जाए, शायद
अंकुरित हो
जाए। क्योंकि
भारत समझ सकता
है। अकर्म की
धारणा को भारत
समझ सकता है।
निसर्ग की, स्वभाव की
धारणा को भारत
समझ सकता है।
क्योंकि
हमारी भी पूरी
चेष्टा यही
रही है हजारों
वर्षों में।
यह सुन
कर आपको
कठिनाई होगी।
क्योंकि आपको
समझाने वाले
साधु-महात्मा
भी जो समझा
रहे हैं, वह कनफ्यूशियस
से
मिलता-जुलता
है, लाओत्से
से
मिलता-जुलता
नहीं है। आपको
भी जो शिक्षाएं
दी जाती हैं, वे भी
प्रकृति की
नहीं हैं, वे
भी सारी शिक्षाएं
आदर्शों की
हैं। उनमें भी
कोशिश की जा
रही है कि
आपको कुछ
बनाया जाए।
मैं
मानता हूं कि
वह भी भारत की
मूल धारा नहीं
है। भारत की
भी मूल धारा
यही है कि
आपको कुछ बनाया
न जाए; क्योंकि
जो भी आप हो
सकते हैं, वह
आप अभी हैं।
आपको उघाड़ा
जाए, बनाया
न जाए। आपके
भीतर छिपा है;
आपको कुछ और
होना नहीं है;
जो भी आप हो
सकते थे, और
जो भी आप कभी
हो सकेंगे, वह आप अभी
इसी क्षण हैं।
सिर्फ ढंका
है। कुछ निर्मित
नहीं करना है,
कुछ अनावरण
करना है, कुछ
पर्दा हटा
देना है। आदमी
को बनाना नहीं
है परमात्मा,
आदमी
परमात्मा
है--सिर्फ
इसका स्मरण, सिर्फ इसका
बोध, इसकी
जागृति। जैसे
खजाना आपके घर
में है, उसे
कहीं खोजने
नहीं जाना है,
कोई दूर की
यात्रा नहीं
करनी है।
लेकिन वह कहां
गड़ा है, उसका आपको
स्मरण नहीं
रहा। हो सकता
है, आप उसी
के ऊपर बैठे
हैं और आपको
कुछ पता नहीं
है।
लाओत्से
को भारत में
स्थापित करना, भारत
की ही जो गहनतम
आंतरिक दबी
धारा है, उसको
भी आविष्कृत
करने का उपाय
है।
तो
दोहरे
प्रयोजन हैं।
एक तो लाओत्से
चीन से उजड़
गया;
वहां बचना
बहुत असंभव
है। और भारत
के अतिरिक्त
और कोई ग्राहक
भूमि नहीं हो
सकती, जहां
उसके बीज
अंकुरित हो
सकें--एक। और
दूसरा कि भारत
खुद उसके
साधु-संन्यासियों
की शिक्षाओं
से पीड़ित और
परेशान है। और
वे शिक्षाएं
भारत की मौलिक
शिक्षाएं
नहीं हैं; वे
शिक्षाएं
नैतिक लोगों
की शिक्षाएं
हैं, सुधारकों
की शिक्षाएं
हैं। लेकिन उन
क्रांतिद्रष्टा
ऋषियों की शिक्षाएं
नहीं हैं।
सच बात
यह है कि
लाओत्से जैसे
महर्षि जब भी
होंगे तभी
समाज उनसे
भयभीत हो
जाएगा; और
समाज के
ठेकेदार भी
भयभीत हो
जाएंगे, समाज
के गुरु और
नेता भी भयभीत
हो जाएंगे। वे
उनको पूजा भी
कर सकते हैं, आदर भी दे
सकते हैं, लेकिन
बहुत शीघ्र
उनकी
शिक्षाओं को
परिवर्तित कर
लेंगे और उनकी
शिक्षाओं में
वे तत्व डाल
देंगे जो तत्व
आदमी को
निर्मित करने
की चेष्टा
करता है, जो
उसे बनाने
की...भविष्य
में आदर्श को
रखता है जो, और जो एक
धारणा लेकर
चलता है, एक
ढांचा, कि
आदमी ऐसा हो
तो ठीक है।
असल
में,
शिक्षक जी
नहीं सकता, अगर वह आपको
स्वीकार कर
ले। नेता जी
नहीं सकता, अगर वह कह दे
कि आप स्वयं
परमात्मा
हैं। गुरु बच
नहीं सकता, अगर वह
शिष्य से कहे
कि कहीं जाना
नहीं, कहीं
पहुंचना नहीं,
कुछ पाना
नहीं; तुम
जो भी हो सकते
हो, वह हो।
यह सारा
गोरखधंधा
शिक्षक का, गुरु का, नेता
का चल सकता है
इसीलिए कि
आपको भरोसा
दिलाया जाए कि
आप गलत हो, और
ठीक करने का
काम किसी और
के हाथ में
है। कुंजी
किसी और के
हाथ में है, जो आपको ठीक
करेगा; आप
गलत हो। अपराध
की भावना पैदा
करवाई जाए कि तुम
गलत हो। जब आप
कंपने लगें भय
से कि मैं गलत हूं,
तभी आप किसी
के चरण में गिरेंगे
और कहेंगे कि
मुझे ठीक करो।
और जब आप डर
जाएंगे कि मैं
गलत हूं, तभी
कोई ठीक करने
वाले को मौका
है कि वह आप पर
काम शुरू करे।
अगर आप ठीक हो,
तो सारा का
सारा धंधा, जिसे हम
धर्म समझ रहे
हैं, वह
गिर जाता है, टूट जाता है;
उसके खंडहर
रह जाते हैं।
तो
धर्म का शोषण
करने वालों के
कुछ सूत्र हैं, वे
उनके ट्रेड
सीक्रेट हैं,
वे उनके
धंधे के
बुनियादी
सूत्र हैं।
पहला यह कि आप
जैसे हो, गलत
हो; आप जो
कर रहे हो, वह
गलत है; आपकी
वृत्तियां
गलत हैं, आपके
कर्म गलत हैं,
आपका होना
गलत है। यह
जितने जोर से
आपको समझाया
जाए उतने ही
जोर से धर्म
का धंधा चल
सकता है; क्योंकि
तब ठीक करने
वाले की जरूरत
है। और मजे की
बात यह है कि
यह धंधा सनातन
है; क्योंकि
आप कभी ठीक हो
नहीं सकते। आप
ठीक इसलिए
नहीं हो सकते
कि आप गलत हो
नहीं; इसलिए
ठीक होने का
कोई उपाय नहीं
है। अगर कोई बीमारी
होती तो इलाज
हो सकता।
लेकिन वहां
कोई बीमारी
नहीं है।
बीमारी
कल्पित है, इलाज कल्पित
है। और धंधा
लंबा है; उसका
कोई अंत नहीं
है।
आप उसी
दिन ठीक हो
जाओगे जिस दिन
आपको पता चलेगा
कि आप गलत हो
ही नहीं। जिस
क्षण आप अपने
को स्वीकार कर
लोगे कि मैं
जैसा हूं, यही
मेरी नियति
है। इसे थोड़ा
समझेंगे; बहुत
कठिन है।
इसलिए
लाओत्से को
पकड़ पाना कठिन
है। जगत में
जो भी गहन
चिंतक हुए हैं,
उनको पकड़
पाना कठिन है।
इसे थोड़ा
समझें। जिस
क्षण भी आप यह
समझ लोगे कि
मैं जैसा हूं
वैसा होना ही
मेरी नियति है,
इससे
अन्यथा नहीं
हो सकता, उसी
क्षण सारा
तनाव गिर जाता
है, सारी
अशांति गिर
जाती है, सारा
असंतोष, सारी
दौड़, सब खो
जाता है, सारी
खोज बंद हो
जाती है। जिस
क्षण न कोई
खोज रहती, न
कोई दौड़ रहती,
न कोई
भविष्य रहता,
जिस क्षण आप
अपने को इतनी
पूर्णता में
स्वीकार कर
लेते हैं कि
इस क्षण के
आगे जाने की
कोई जरूरत
नहीं रह जाती,
उसी क्षण
आपके सब पर्दे
गिर जाते हैं,
और आपके
भीतर जो छिपा
है वह प्रकट
हो जाता है। दौड़
के कारण वे पर्दे
नहीं गिर पाते,
वासना के
कारण वे पर्दे
नहीं गिर
पाते। मैं यह
हो जाऊं, वह
हो जाऊं, इस
तनाव के कारण
वे पर्दे
निर्मित बने
रहते हैं। ठीक
होगा कहना कि
यह दौड़, यह
वासना कि मैं
कुछ हो जाऊं, कुछ बन जाऊं,
कहीं पहुंच
जाऊं, यही
पर्दा है; इसके
कारण ही मैं
खिंचा हुआ हूं
और अपने
स्वभाव के साथ
एक नहीं हो
पाता।
स्वभाव
के साथ एक
होने का सूत्र
है स्वीकार। और
कोई दयनीय
स्वीकार नहीं, कोई
असहाय
स्वीकार नहीं,
कोई मजबूरी
का स्वीकार
नहीं; सहज
स्वीकार, कि
मैं जो हूं, हूं। इसका
यह अर्थ नहीं
है कि आप बदल
नहीं जाएंगे।
सच तो यह है कि
तभी आप
बदलेंगे।
आपके बदलने की
कोशिश से आप
नहीं बदल
सकते। थोड़ा
जटिल है। कौन
बदलेगा आपको?
आप ही बदलने
की कोशिश में
लगे हैं; और
आप गलत हैं, और आप ही
बदलने की
कोशिश में लगे
हैं। वह जो गलत
है, वह
बदलने की
कोशिश में लगा
है। वह और गलत
हो जाएगा। वह
जो पागल है, वह अपना
इलाज कर रहा
है। वह और
पागल हो
जाएगा। वह जो
पहले से ही
तिरछा है, वह
सीधा होने की
कोशिश कर रहा
है; वह
तिरछापन ही
सीधा होने की
कोशिश कर रहा
है। वह सीधे
होने की कोशिश
में और तिरछा
हो जाएगा। आप
जैसे हैं
उसमें कुछ
कोशिश करने से
खतरा है।
कोशिश कौन
करेगा? वह
यत्न कौन
करेगा? आप
ही करेंगे।
लाओत्से
जैसे द्रष्टा
कहते हैं कि
कुछ मत करो, रुक
जाओ--अकर्म!
तुम कुछ भी
करोगे, भूल
हो जाएगी।
अभी
इंग्लैंड में
एक बहुत अदभुत
शिक्षक था, मैथ्यू
अलेक्जेंडर।
वह अपने
शिष्यों से
कहता था, तुम
कुछ भी किए कि
वह गलत होगा; क्योंकि तुम
गलत हो। इसलिए
मैं तुमसे कुछ
करने को नहीं
कहता। वह कहता,
तुम कुछ करो
मत, कुछ
दिन के लिए
तुम करना बंद
कर दो। कुछ
दिन के लिए
तुम करने का
खयाल ही छोड़
दो, कुछ
दिन के लिए
तुम सिर्फ रह
जाओ जैसे हो।
उस रह जाने से
ठीक होना शुरू
हो जाएगा।
यह
कीमिया तब तक
समझ में नहीं
आती जब तक
इसका उपयोग न
किया जाए। हम
तो मान ही
नहीं सकते; क्योंकि
हम इतनी कोशिश
करके ठीक नहीं
हो पा रहे और
लाओत्से जैसे
लोग कहते हैं
कि तुम कोशिश मत
करो और ठीक हो
जाओगे, तो
हमारी समझ में
नहीं आता। हम
कहेंगे, इतनी
कोशिश से ठीक
नहीं हो पा
रहे, बिलकुल
कोशिश न की तो
और गलत हो
जाएंगे।
लेकिन
मैं आपसे कहता
हूं कि चाहे
आप कोशिश करो
और न करो, आप
जैसे हो वैसे
ही रहोगे, कुछ
ज्यादा गलत
नहीं हो
जाओगे। कोशिश
करने से शायद
ज्यादा गलत हो
सकते हो; रुक
जाने से आप
ज्यादा गलत
नहीं हो
जाओगे। जितने
हो, ज्यादा
से ज्यादा
इतने ही
रहोगे। लेकिन
कोशिश रुक
जाने से इतने
भी नहीं रहोगे;
जैसे ही
कोशिश रुकी कि
स्वभाव प्रकट
होना शुरू हो
जाता है। दौड़ता
हुआ आदमी अपने
को नहीं देख
पाता; देखने
के लिए रुकना
जरूरी है।
तो
लाओत्से से
अगर आप परिचित
हो पाएं तो
शायद आप
उपनिषदों से, गीता
से, महावीर
और बुद्ध से
एक नए अर्थ
में परिचित हो
पाएंगे, जो
कि अर्थ आपसे
छूट गया है।
लाओत्से पर
चर्चा कर रहा
हूं, ताकि
आप उपनिषद को
लाओत्से की
दृष्टि से अगर
देखने में
समर्थ हो पाए
तो उपनिषद
बिलकुल नया अर्थ
खोल देंगे, जो आपके स्वामीगण
जरा भी नहीं
खोल रहे हैं।
गीता बिलकुल
नया अर्थ
प्रकट कर देगी,
जो कि न
शंकर खोल पाते
हैं, न
अरविंद खोल
पाते हैं, न
तिलक खोल पाते
हैं। लाओत्से
की पहचान बड़ी
कीमती सिद्ध
हो सकती है।
उससे लाओत्से
तो बच सकता है,
भारत का भी
अंतर-हृदय उघाड़ा
जा सकता है।
इसलिए उस पर
चर्चा कर रहा
हूं।
अब हम
उसके सूत्र को
लें।
"ताओ
परम है और
उसका कोई नाम
नहीं है।'
दो
बातें हैं। एक, जो
भी परम है
उसका कोई नाम
नहीं हो सकता;
जो भी पूर्ण
है उसका कोई
नाम नहीं हो
सकता; वह
जो टोटैलिटी
है, समग्रता
है, उसका
कोई नाम नहीं
हो सकता।
नाम
खंड के हो
सकते हैं; नाम
व्यक्ति के हो
सकते हैं, वस्तुओं
के हो सकते
हैं। नाम का
अर्थ ही है जिसकी
सीमा है, जिसकी
परिभाषा हो
सके। जिसको हम
कह सकें कि ऐसा
और वैसा नहीं,
तो नाम
सार्थक हो
सकता है।
प्रकाश का नाम
सार्थक है, क्योंकि
इतना तो कम से
कम हम कह ही
सकते हैं कि जो
अंधेरा नहीं
है। अंधेरे से
सीमा बन जाती
है। मृत्यु का
नाम संभव हो
पाता है, क्योंकि
इतना तो हम कह
ही सकते हैं
कि जीवन की गति,
हलचल जहां
बंद हो जाती
है। जीवन से
सीमा बन जाती
है। तो जीवन
की परिभाषा
करनी हो तो
मृत्यु की
जरूरत पड़ती है;
क्योंकि
उससे सीमा
बनानी पड़ेगी।
अगर मृत्यु की
परिभाषा करनी
हो तो जीवन की
जरूरत पड़ती
है।
लेकिन
जो परम है, जिससे
अन्य कुछ भी
नहीं हो सकता,
उसकी सीमा
नहीं बनाई जा
सकती, उसकी
कोई परिभाषा
नहीं हो सकती,
उसका कोई
नाम भी नहीं
हो सकता। ताओ
कोई नाम नहीं
है। ताओ का
अर्थ होता है
मार्ग। मंजिल
का कोई नाम
नहीं है, यह
सिर्फ मार्ग
का नाम है, उस
तक पहुंचने के
रास्ते का नाम
है।
नदी को
हम तब तक नाम
देते हैं जब
तक वह सागर
में नहीं गिर
जाती। सागर
में गिरते ही
नाम खो जाता
है। फिर गंगा
गंगा नहीं है, फिर
नर्मदा
नर्मदा नहीं
है। और सागर
में कहां खोजिएगा
कि गंगा कहां
है। सागर में नदियां
नहीं खोजी जा
सकतीं; सीमाएं
खो जाती हैं
तो नाम खो
जाते हैं।
ताओ है
परम,
इसलिए
लाओत्से कहता
है, उसका
कोई नाम नहीं
है। और जो भी
नाम हम देते
हैं, वे
सभी कामचलाऊ
हैं, इशारे
हैं। और जो
लोग नामों को
पागलों की तरह
पकड़ लेते हैं,
वे मुद्दा
चूक गए। लोग
नामों पर लड़ते
हैं। परमात्मा
का क्या नाम
है, इस पर
संघर्ष
है--राम कहें? कि कृष्ण
कहें? कि
कुछ और कहें?
लाओत्से
कहता है, उसका
कोई भी नाम
नहीं है। और
या फिर सभी
नाम उसके हैं।
फिर आपका भी
नाम उसी का
नाम है। और या
फिर कोई भी
नाम उसका नहीं
है।
नाम पर
लाओत्से का
बहुत जोर है
कि हम उसे कोई
नाम न दें। कई
कारणों से।
क्योंकि जैसे
ही हम नाम
देते हैं, हम
उससे अलग हो
जाते हैं। जिस
चीज का भी
हमने नाम दे
दिया, हम
नाम देने वाले
हो गए और अलग
हो गए। और जिस
चीज को भी
हमने नाम दे
दिया, हमने
उसे नाप लिया,
उसकी माप
पूरी हो गई।
हमने उसे
पहचान लिया, हमने उसे
जान लिया, हमने
तो उसको कैटेगराइज
कर दिया, उसकी
कोटि बना दी, कि यह इसका
नाम है।
लाओत्से
कहता है, पागलपन
की बात है; न
तो हम उसे नाप
सकते हैं, न
हम उसका कोई
स्थान बता
सकते कि यहां
रख दें। उसकी
कोई कोटि नहीं
बना सकते, उसकी
कोई कैटेगरी
नहीं कर सकते।
उसे स्त्री
कहें या पुरुष
कहें, उसे
जीवित कहें या
मृत कहें, यहां
कहें या वहां
कहें--सभी गलत
होगा। उसके संबंध
में कुछ भी हम
कहेंगे तो हम
उससे दूर हो जाएंगे।
इसलिए
लाओत्से कहता
है, उसे
कोई नाम मत
देना। उसका
कोई नाम है भी
नहीं।
और
अनाम के साथ
जीने का नाम
ध्यान है। जब
आप बैठ कर
राम-राम, राम-राम,
राम-राम
जपते हैं, तब
ध्यान नहीं
है। जब राम का
नाम खो जाता
है, जब जप
करने वाला भी
नहीं बचता और
जप भी नहीं बचता,
तब आप उसमें
प्रवेश करते
हैं। हमने उसे
अजपा कहा है।
अजपा का अर्थ
ही यह है कि जब
नाम खो जाता है।
जब तक नाम चल
रहा है तब तक
तो आप विचार
में ही हैं।
जब तक नाम चल
रहा है तब तक
मन है। और जब
तक नाम चल रहा
है तब तक आप भी
हैं, क्योंकि
नाम लेने
वाला। और यह
भी खयाल रहे
कि जो नाम
देने वाला है,
वह बड़ा होता
है; जो नाम
दे रहा है, वह
जिसे नाम दे
रहा है, उससे
बड़ा हो गया।
लाओत्से
कहता है, "ताओ इज़ एब्सोल्यूट
एंड हैज
नो नेम। वह जो
परम सत्य है
उसका कोई भी
नाम नहीं है।'
इस
कारण लाओत्से
के मानने वाले
बड़ी तकलीफ में
पड़ते हैं; उनके
पास जप के लिए
कोई नाम नहीं
है।
मेरे
एक मित्र, एक
लाओत्से को
मानने वाले
संन्यासी के
साथ कुछ समय
तक थे। तो जब
भी वह
संन्यासी
ध्यान करने बैठता
तो उन मित्र
को बड़ी
परेशानी होती
कि वह भीतर
करता क्या है!
क्योंकि वे
मित्र स्वयं
जप के साधक
थे। उससे वे
पूछते बार-बार
कि तुम क्या
जप करते हो? तो वह
हंसता। उसने
अनेक बार
उन्हें कहा कि
मैं कोई भी जप
नहीं करता, क्योंकि
हमारे पास कोई
नाम ही नहीं
है। उन मित्र
को भरोसा नहीं
आया। वे सोचते
रहे कि शायद वह
अपने जप को
छिपा रहा है; शायद बताना
नहीं चाहता; शायद, जब
तक दीक्षा न
हो, तब तक
वह मंत्र
गैर-दीक्षित
को कहा नहीं
जा सकता।
वे
मेरे पास आए
थे। उनको
मैंने कहा कि
वह धोखा नहीं
दे रहा था।
लाओत्से के
मानने वालों
के पास कोई
नाम नहीं है।
फिर वे करते
क्या हैं? वे
नाम को छोड़ने
की चेष्टा
करते हैं।
उसका तो कोई
नाम नहीं है, लेकिन और
बहुत सी चीजों
के नाम हैं और
वे हमारे मन
में भरे हैं।
जब आप
परमात्मा का
स्मरण करते
हैं तो इस भरे
हुए नामों की
कतार में एक
नाम और जोड़
देते हैं।
इसमें पत्नी
का नाम है, बेटे
का नाम है, मित्रों
का नाम है; दुकान,
बाजार, सामान,
नोट, रुपया,
बैंक, इसमें
सब नाम हैं।
इस सारे नामों
की भीड़ में राम
को और आप डाल
देते हैं। और
इसलिए
स्वभावतः ये
जो पुराने नाम
हैं, जो
काफी जम कर
बैठे हैं, ये
उसको नहीं
जमने देते; वह राम को
निकाल बाहर
करने की वे
कोशिश करते हैं।
आप कितना ही
राम-राम कहो, बीच में
पत्नी का नाम
आता है, पति
का नाम आता है,
बेटे का नाम
आता है; बाजार,
दुकान, सब
बीच में आ
जाता है। वे
जो पुराने जमे
हुए नाम हैं, वे इस नए प्रतियोगी
को भीतर नहीं
बैठने देना
चाहते। और यह
प्रतियोगी
खतरनाक है, क्योंकि यह
सबको बाहर
करना चाहता
है। सारी भीड़
इकट्ठी होकर
इसको बाहर
करती है। अगर
आपने कभी भी
नाम-जप का
उपयोग किया है
तो आपको पता
होगा कि कैसी
कलह भीतर मच
जाती है।
लाओत्से
का मानने वाला
नए नाम को
भीतर नहीं
डालता, सिर्फ
पुराने नामों
को बाहर
निकालता है।
वह उलीचता है,
भीतर नहीं
डालता। वह उस
घड़ी की
प्रतीक्षा
करता है जब
भीतर कोई भी
नाम नहीं रह
जाए। जब भीतर
कोई नाम नहीं
रह जाएगा तब
वह कहेगा ताओ
उपलब्ध हुआ, ताओ का
स्मरण हुआ। यह
परमात्मा का
स्मरण है।
अनाम हो जाना
परमात्मा का
स्मरण है। यह
प्रक्रिया
बिलकुल उलटी
हुई। आप
जबरदस्ती कर
रहे हैं एक
नाम को भीतर
डालने की।
ध्यान रहे, एक तो
जबरदस्ती में
आप सफल न
होंगे, सिर्फ
परेशान होंगे;
और अगर
दुर्भाग्य से
सफल हो गए, तो
जिस नाम को
इतनी आप
जबरदस्ती से
लाए हैं, उससे
कुछ आनंद न पा
सकेंगे। वह
जबरदस्ती के
बाद जो सफलता
होगी, मुर्दा
होगी; और
जो सन्नाटा
आएगा, वह
जीवंत न होगा,
मरघट का हो
जाएगा। इसलिए
अक्सर जो लोग
नाम-जप जबरदस्ती
थोपने की
कोशिश करते
हैं, एक तो
सफल नहीं होते,
अगर कभी सफल
हो जाते हैं
तो उनका
नाम-जप मूर्च्छा
बन जाता है, वे सिर्फ
मूर्च्छित हो
जाते हैं। जब
वे जबरदस्ती
एक नाम को
स्थापित कर
देते हैं तो
तत्काल गहरी
तंद्रा में खो
जाते हैं; वह
मुर्दा शांति
उन्हें पकड़
लेती है।
आपका
मकान पहले से
ही काफी भरा
हुआ है; इस
भरे हुए मकान
में परमात्मा
को निमंत्रण
देना जरा भी उचित
नहीं।
लाओत्से कहता
है, तुम
मकान खाली कर
लो। और वह
परमात्मा
बाहर से आने
वाला भी नहीं
है कि तुम उसे
निमंत्रण दो। तुम्हारा
मकान भरा है, इसलिए वह
दिखाई नहीं
पड़ता। तुम
मकान खाली करो।
वह जो खालीपन
है मकान का, वही है वह; वह जो
तुम्हारे
भीतर खालीपन
है, वही है
वह। वह कोई
अतिथि नहीं है
जो बाहर से
आएगा; वह
तुम्हारे
भीतर का
खालीपन है, तुम्हारे
भीतर की
शून्यता है, जो तुम्हारी
भरी हुई चीजों
में दब गई है।
उन्हें तुम
बाहर कर दो, वह प्रकट हो
जाएगी।
शून्यता को
भीतर उपलब्ध कर
लेना लाओत्से
के मानने वाले
के लिए ध्यान
है।
इसलिए
लाओत्से कहता
है,
"ताओ परम है;
उसका कोई
नाम नहीं है।
वह एक गैरत्तराशी
लकड़ी की भांति
है, जिसका
कोई भी उपयोग
नहीं--कोई
उपयोग कर नहीं
सकता।'
यह
बहुत मजे की
और लाओत्से की
बड़ी अनूठी
धारणा है, और
बहुत गहरी है।
लाओत्से कहता
है कि वह जो तुम्हारे
भीतर छिपा हुआ
परमात्मा या
ताओ या धर्म
या आत्मा--जो
भी नाम हम
देना
चाहें--वह गैरत्तराशी
लकड़ी की भांति
है। एक तो
तराशी हुई
लकड़ी है जिसकी
कीमत हो जाती
है। एक लकड़ी
को तराशा, एक
मूर्ति बन गई।
अब इसकी कीमत
है, अब
इसका मूल्य
है। एक लकड़ी
को तराशा, तो
कोई कलात्मक
कृति बन गई।
अब इसका मूल्य
है। लाओत्से
कहता है कि
तराशना ही
आदमी की
विकृति है; तुमने जितना
अपने को तराशा
है, उतना
तुम मूल्यवान
तो बन गए हो, लेकिन तुमने
स्वभाव खो
दिया। तराशे
हुए आदमी हो, तुम्हारी
कीमत है बाजार
में।
स्वभावतः, जितना
तराशा हुआ
आदमी हो, उतनी
बाजार में
कीमत है।
कितना
शिक्षित, कितना
सुसंस्कृत, कितना शिष्ट,
कितना सभ्य,
कितना
जानता है, कितना
व्यवहार-कुशल--उतना
तराशा हुआ
आदमी है, उतनी
उसकी कीमत है।
लाओत्से
कहता है, लेकिन
तुम्हारे
भीतर जो छिपा
हुआ परमात्मा
है, वह गैरत्तराशी
हुई लकड़ी की
भांति है। उसे
तुम चाहो तो
भी तराश नहीं
सकते।
तुम
अपने को तराश
कर बाजार में
बेच सकते हो; तुम्हारी
कीमत भी मिलनी
शुरू हो
जाएगी। लेकिन
तब स्वभाव से
संबंध
तुम्हारा छूट
जाएगा। तराशा
हुआ जो रूप है
वह है
संस्कृति।
लाओत्से के लिए
संस्कृति
विकृति का ही
अच्छा नाम है।
लाओत्से
प्रकृति का
बिलकुल पागल
भक्त है। वह
कहता है, जो
है, जैसा
है, वैसा
ही! उसमें तुम
इंच भर फर्क
मत करना। क्योंकि
तुमने फर्क
किया कि तुम
परमात्मा से
ज्यादा
समझदार हो गए।
एक तो
परमात्मा है
जो मुझे बनाता
है;
और फिर एक मैं
हूं जो अपने
को बनाता हूं।
परमात्मा
आपको जन्म
देता है; परमात्मा
से आप पैदा
होते हैं, बढ़ते
हैं, बड़े
होते हैं--एक
जंगली पौधे की
भांति। शायद उसकी
बाजार में
कीमत न हो।
जापान में वे
पौधे लगा कर
रखते हैं।
स्वामी
रामतीर्थ जब
पहली दफा जापान
गए तो बहुत
हैरान हुए।
उन्होंने तीनत्तीन
सौ साल पुराने
वृक्ष देखे, जिनकी ऊंचाई
पांच इंच थी।
वे बहुत हैरान
हुए, तीन
सौ साल पुराना
वृक्ष और
ऊंचाई पांच
इंच! उनकी कुछ
समझ में न
आया।
उन्होंने
पूछा, इसका
राज क्या है? तो माली ने
राज बताया कि
गमले के नीचे
से वे जड़ें
काटते रहते
हैं; नीचे
जड़ नहीं बढ़
पाती, ऊपर
वृक्ष नहीं बढ़
पाता। तो तीन
सौ साल पुराना
हो जाता है, लेकिन होता
है पांच इंच, दस इंच ऊंचा;
बौना रह
जाता है। वे
जड़ को नीचे से
बढ़ने नहीं देते;
ऊपर वृक्ष
नहीं बढ़ पाता।
फिर उसको, जैसी
शाखाएं उनको
बनानी हैं, वैसे तारों
से उसको गूंथ
देते हैं।
शाखाओं के
भीतर भी खीलें
ठोक देते हैं।
जैसा मोड़ना
है वैसा मोड़ते
हैं; जैसा
बनाना है वैसा
बनाते हैं। एक
सुंदर कलाकृति
बन जाती है।
लेकिन वृक्ष
मर जाता है; उसकी आत्मा
मर जाती है।
वह जो
परमात्मा ने
जैसा उसे चाहा
था, वैसा
वह नहीं हो
पाता; माली
ने जैसा चाहा,
वैसा हो
जाता है।
हम सब
भी,
जैसा
परमात्मा ने
हमें चाहा है,
वैसे नहीं
हो पाते। हम
सब तराश कर
बाजार के काम
के हो जाते
हैं; लेकिन
भीतर का
स्वभाव विकृत
हो जाता है।
लाओत्से
कहता है, वह है गैरत्तराशी
लकड़ी की भांति,
जिसका कोई
भी उपयोग नहीं
हो सकता।
यह बड़ी
कठिन धारणा
है। लाओत्से
कहता है, उपयोग
की बात ही गलत
है। जीवन कोई
बाजार नहीं है।
उपयोगिता, यूटिलिटी बात ही
व्यर्थ है।
लाओत्से के
हिसाब में
उपयोगिता से
ज्यादा गंदा
कोई शब्द नहीं
है। क्या उपयोग
है चांद का
रात में? और
क्या उपयोग है
एक फूल जब
जंगल में
खिलता है उसका?
क्या उपयोग
है सूरज के
परिभ्रमण का?
क्या उपयोग
है सागरों
का? क्या
उपयोग है बहती
हुई नदियों का?
सारा
जगत
निरुपयोगी
है। जगत में
कोई उपयोगिता
नहीं है।
उपयोग आदमी के
मन की खोज है।
आदमी पूछता है
फौरन, इसका
उपयोग क्या है?
इसको किस
काम में लाया
जाए? थोड़ा
समझें हम। यह
उपयोगिता की
जो इकोनामिक्स
की, अर्थशास्त्र
की धारणा है
कि वही चीज
कीमत की है
जिसका कोई
उपयोग है। तो
आपकी आत्मा का
क्या उपयोग है?
कोई उपयोग
है? कोई
उपयोग नहीं
है। आत्मा से
ज्यादा
निरुपयोगी
कोई चीज हो
सकती है? क्या
करिएगा इस
आत्मा का? आपके
जीवन का क्या
उपयोग है? आप
न होते तो
हर्ज क्या था?
और आप नहीं
हो जाएंगे तो
क्या हर्ज हो
जाने वाला है?
परम अर्थों
में, किसी
चीज का कोई
उपयोग नहीं
है। अस्तित्व
आनंद है, उपयोग
नहीं।
अस्तित्व एक
उत्सव है, उपयोग
नहीं।
लेकिन
हमारी
उपयोगिता की
धारणा है। हर
चीज को सोचते
हैं: इसका उपयोग
क्या? यह किसी
काम में आनी
चाहिए। अगर
काम में आ सकती
है तो ठीक है; और अगर किसी
काम में नहीं
आ सकती तो
व्यर्थ है।
लेकिन आपको
पता है, जीवन
में केवल
उन्हीं
क्षणों में
आनंद उपलब्ध
होता है, जिनका
कोई काम नहीं
है; जिनसे
न आप बंदूक की
गोली बना सकते
हैं, न बैंक
का नोट बना
सकते हैं; जिनसे
आप कुछ भी
नहीं कर सकते।
सुबह आप उठे
हैं, हवा
का एक झोंका
आया और आप
आनंदित हुए
हैं; कि
सूरज को उगते
आपने देखा और
आपके भीतर भी
कुछ उगने लगा
और आप
प्रफुल्लित
हो उठे हैं।
लेकिन क्या है
उपयोग?
उपयोगिता
हर चीज को काम
बना देती है।
तब आदमी प्रेम
भी करता है तो
भीतर सोचता है, गणित
लगाता है:
क्या है उपयोग?
इससे मैं
क्या पाऊंगा?
इसलिए जो
बुद्धिमान
हैं, वे
प्रेम नहीं
करते; वे
हिसाब रखते
हैं। वे प्रेम
से भी कुछ
अर्थशास्त्र
निकालते हैं।
वे कहते हैं, किसी कुलीन
घर में शादी
करो, किसी
धनपति के घर
में शादी करो,
किसी
प्रतिष्ठित
के घर में
शादी करो; उससे
भी कुछ उपयोग निकालो।
प्रेम भी
तुम्हारा सहज
कृत्य न हो; उसका भी
बाजार में
मूल्य होना
चाहिए। जो कुछ
भी हो हमारे
जीवन में, उस
सब का मूल्य
आंका जा सके, तो हमें
मूल्यवान
लगता है।
लेकिन प्रेम
का क्या मूल्य
हो सकता है? आनंद का
क्या मूल्य हो
सकता है? ध्यान
का क्या मूल्य
हो सकता है? कोई मूल्य
नहीं हो सकता।
कुछ चीजें
अपने आप में
मूल्यवान
हैं। उनकी मूल्यवत्ता
आंतरिक है।
किसी और कारण
से वे
मूल्यवान
नहीं हैं; वे
किसी और साध्य
का साधन नहीं
हैं। वे स्वयं
अपना साध्य
हैं।
बच्चे
खेल रहे हैं।
कोई मूल्य
नहीं है, खेल
का आनंद है।
आपको लगता है
समय खराब कर
रहे हैं। आप
खाता-बही में
हिसाब लगा रहे
हैं। और बच्चे
खेल रहे हैं
और शोरगुल कर
रहे हैं, और
आपको लगता है
समय खराब कर
रहे हैं। बड़ा
कठिन है कहना।
लाओत्से से
पूछें तो वह
कहेगा कि आप
समय खराब कर
रहे हैं। काश,
आप भी खेल
सकते! काश, आप
भी इस क्षण
में ऐसे लीन
हो जाते कि आप
फिक्र छोड़
देते कि इसका
कोई मूल्य है
या नहीं।
मूल्य का मतलब
क्या है?
मूल्य
की धारणा का
अर्थ यह है कि
जो भी मैं कर रहा
हूं,
वह अपने आप
में मूल्यवान
नहीं है; उससे
कुछ और पाया
जाएगा, वह
मूल्यवान है।
मूल्य का अर्थ
है कि लक्ष्य
सदा भविष्य
में है, और
अभी मैं जो कर
रहा हूं वह तो
केवल साधनवत
है। आप बाजार
जा रहे हैं, दुकान पर
बैठे हैं, इस
सबका कोई
मूल्य नहीं है;
मूल्य तो उस
धन में है जो
इससे आएगा।
फिर धन का भी
क्या मूल्य है?
फिर आप कहीं
और मूल्य
खोजेंगे; इस
धन से जो
मिलेगा, उसका
मूल्य है।
उसका भी क्या
मूल्य है? अगर
आप यूं खोजते
हुए चलें, तो
आप पाएंगे कि
आप एक वर्तुल
में घूम रहे
हैं जहां किसी
चीज का कोई
मूल्य नहीं
है--आगे, आगे,
आगे, हर
चीज को आगे
टालते चले
जाते हैं।
लाओत्से
कहता है, टालो
मत; जीवन
का प्रत्येक
क्षण
मूल्यवान है।
क्योंकि जीवन
का प्रत्येक
क्षण साधन ही
नहीं, साध्य
भी है। और तुम
इस क्षण को
ऐसे जीओ
जैसे इसके
बाहर कुछ पाने
को नहीं है; जो भी पाया
जा सकता है, वह इसी क्षण
में है। यह निरुपयोगिता
का सिद्धांत
है। इसका अर्थ
है, उपयोगिता
की बात ही मत
सोचो; सिर्फ
भोग को परम
बनाओ। भोग को
इतना गहन बनाओ
कि उपयोगिता
व्यर्थ हो जाए
और क्षण अपने
आप में सार्थक
हो जाए।
अगर
लोग ध्यान भी
कर रहे हैं तो
भी--फर्क
समझें--अगर और
किसी को मानने
वाला ध्यान कर
रहा है तो ध्यान
एक साधन है।
वह कहता है, परमात्मा
को पाना है।
परमात्मा में
है मूल्य, ध्यान
तो एक साधन
है। अगर कोई
तरकीब उसको
बता दे कि
काहे इतनी
मेहनत कर रहे
हैं, बिना
ध्यान के
परमात्मा को
पाने की तरकीब
है! वह फौरन
ध्यान छोड़
देगा।
क्योंकि
ध्यान केवल साधन
था।
इसलिए
पश्चिम में एक
घटना घट रही
है अभी। एल एस
डी,
मारिजुआना,
मेस्कलीन...क्योंकि
उनके प्रचारक
कह रहे हैं कि
क्या ध्यान कर
रहे हो, यह
तो पुराना ढंग
है, यह काम
तो एक गोली से
हो जाता है।
तो अगर ध्यान अपने
आप में
मूल्यवान है
तो आप कहेंगे,
रखो अपनी
गोली, क्योंकि
ध्यान मेरे
लिए आनंद है।
लेकिन अगर ध्यान
परमात्मा
पाने के लिए
है, या कुछ
और पाने के
लिए है, और
कोई दावा करता
है कि क्या
जरूरत तीन साल
ध्यान में
मेहनत करो, यह तो एक
इंजेक्शन से,
एक गोली से
अभी हो जाता
है, तो आप
ध्यान छोड़
देंगे
स्वभावतः।
क्योंकि तीन
साल क्यों
बर्बाद करना?
इसमें
ज्यादा
उपयोगिता है
गोली में।
और आप
समझ लेना कि
वह गोली वाला
आपको समझा लेगा
आज नहीं कल।
इस मुल्क को
मैं मानता हूं
कि जिस दिन भी
इस मुल्क को
एल एस डी और मारिजुआना
की पूरी खबर
हो जाएगी, यह
मुल्क ध्यान
और प्रार्थना
करना बंद कर
देगा।
क्योंकि यहां
जितने लोग
मेरे पास आते
हैं ध्यान की
पूछने, वे
सब ध्यान को
साधन की तरह
पूछ रहे हैं।
उनका जो तर्क
है वह गलत है।
उस गलत तर्क
का परिणाम खतरनाक
है।
समझें, एक
आदमी उपवास कर
रहा है। वह कर
रहा है उपवास
इसलिए कि
उपवास से
शांति होगी, आनंद होगा, या
प्रभु-दर्शन
होगा, या
आत्म-साक्षात्कार
होगा। लेकिन
फिजियोलाजिस्ट
है, शरीरशास्त्री है, वह
समझाता है कि
आप कर क्या
रहे हैं, उपवास
में कर क्या
रहे हैं आप? यह तो एक
शारीरिक काम
है; आप कुछ
खाना ले रहे
थे, वह
आपने बंद कर
दिया। कुछ
रासायनिक
तत्व आपके शरीर
में जा रहे थे,
वे अब नहीं
जा रहे। तो
आपके शरीर के
भीतर जो
रासायनिक
व्यवस्था थी
उसमें
असंतुलन पैदा
हो रहा है।
कुछ तत्व जो
जा रहे थे, बंद
हो गए; कुछ
तत्व जो
इकट्ठे थे, शरीर उनको
रोज पचा लेगा।
तो आपके भीतर
रासायनिक
व्यवस्था बदल
जाएगी। वह
कहता है, आप
इतनी मेहनत
क्यों कर रहे
हैं! तीन
महीने में आप
व्यवस्था बदल
पाएंगे, वह
व्यवस्था हम
एक इंजेक्शन
से बदल देते
हैं। उसका
तर्क बिलकुल
साफ है, और
जिसमें थोड़ी
भी बुद्धि है
उसकी समझ में
आ जाएगा। आखिर
उपवास करेगा
क्या? तीन
महीने के लंबे
उपवास में
आपके शरीर की
रासायनिक
व्यवस्था बदल
जाएगी। जो
व्यवस्था तीन महीने
के उपवास से
पैदा होगी वह
एक इंजेक्शन
से अभी हो
सकती है, तो
फिर हर्ज क्या
है? फिर
आपके पास कोई
दलील नहीं है;
क्योंकि
उपवास साधन
था। लेकिन अगर
यही बात महावीर
को कही जाए तो
महावीर
कहेंगे कि
मुझे उपवास के
बाहर कुछ पाना
नहीं है।
उपवास आनंद है,
उसकी कोई
उपयोगिता
नहीं है।
मीरा
नाच रही है, आनंदित
हो रही है। वह
जितनी आनंदित
हो रही है, नाच
रही है, आपसे
कोई कहे कि यह
नाचना, यह
आनंदित होना,
यह तो एक मेस्कलीन
की गोली से हो
जाए, एल एस
डी का एक
इंजेक्शन दे
दिया जाए और
हो जाए, आप
इसी तरह नाच
सकते हैं।
अल्डुअस
हक्सले जैसे
विचारशील
आदमी ने भी यह
कहा है कि
कबीर और दादू
को जो अनुभव
हुआ होगा, वह
अनुभव मुझे एल
एस डी से हुआ
है। कबीर को
जो अनुभव हुआ
होगा, वह
मुझे एल एस डी
से हुआ है।
फर्क कबीर और
मेरे अनुभव
में इतना ही
है कि कबीर को
आधुनिक ढंग का
पता नहीं था; वे पुराने बैलगाड़ी
के रास्ते से
सालों की
मेहनत कर रहे
थे और मुझे
आधुनिक ढंग का
पता है।
ठीक है, अगर
आप बंबई ही
आना चाहते हैं
कलकत्ते
से और बैलगाड़ी
में बैठना, इसीलिए बैठे
हैं आप बैलगाड़ी
में कि बंबई
पहुंचना है, तो फिर हवाई
जहाज से आने
में हर्ज क्या
है? फिर आप
नासमझ हैं अगर
आप कहते हैं
कि नहीं, हम
तो बैलगाड़ी
से ही जाएंगे।
बैलगाड़ी
या हवाई जहाज
में फर्क फिर
आपको नहीं
करना है। फिर
तो उचित यही
है कि बैलगाड़ी
से ज्यादा
उपयोगी है
हवाई जहाज।
लेकिन
जो आदमी कहता
है,
बंबई
पहुंचने का
सवाल नहीं है,
बैलगाड़ी में होने
में आनंद है, उसके लिए
फर्क हो गया।
वह हवाई जहाज
के लिए राजी
नहीं होगा। वह
कहेगा कि बैलगाड़ी
में होने का
एक आनंद है जो
हवाई जहाज में
नहीं हो सकता।
सच तो यह है कि
हवाई जहाज में
यात्रा होती
ही नहीं।
यात्रा हो
कैसे सकती है
हवाई जहाज
में! आप एक
स्थान से
दूसरे स्थान
पर पहुंच जाते
हैं, बीच
की जगह तो गिर
जाती है।
यात्रा तो बैलगाड़ी
में ही होती
है, क्योंकि
एक-एक पौधा, जमीन का
एक-एक टुकड़ा, सब आपके पास
से गुजरता है,
आप उसके पास
से गुजरते
हैं। हवाई
जहाज यात्रा नहीं
है; यात्रा
से बचने का
उपाय है। वह
जो यात्रा थी
बीच में, उसको
गिरा देना है,
हटा देना
है। कलकत्ता
और बंबई दो
बिंदु हो जाते
हैं; बीच
से सब गिर
जाता है। आप
कलकत्ता से
सीधे बंबई
होते हैं। अगर
कल कोई और
उपाय हो सके, जो और
शीघ्रगामी
हों, तो हम
उनका उपयोग
करेंगे।
उपयोगिता
का अर्थ यह है
कि जो हम कर
रहे हैं, उसका
कोई उपयोग
नहीं; कहीं
जाना है, कहीं
कोई मंजिल है,
जिस तरह से
हम पहुंच
जाएं।
लेकिन
लाओत्से कहता
है कि ताओ
मंजिल नहीं
है। इसलिए
उसने नाम दिया
है ताओ। ताओ
का अर्थ है दि
वे,
मार्ग। ताओ
कोई मंजिल
नहीं है कि
जहां पहुंचना
है। मार्ग ही
ताओ है, मार्ग
ही परमात्मा
है। प्रतिपल
मंजिल है। और प्रतिपल
का उपयोग जो
साधन की तरह
करेगा वह उपयोगितावादी
है, और जो
प्रतिपल का
उपयोग साध्य
की तरह करता
है वह उत्सववादी
है। इस फर्क
को ठीक से समझ
लें। तब जीने
के ढंग दो ढंग
के हो सकते
हैं। एक कि आप
सब कुछ कर रहे
हैं कहीं
पहुंचने के
लिए, और
जहां पहुंचना
है वह आगे है।
अक्सर तो वहां
कोई पहुंचता
नहीं कभी, क्योंकि
मरने तक हम
टालते ही चले
जाते हैं। और
एक दूसरा
रास्ता है कि
जहां हमें
पहुंचना है, वहां हम अभी
हैं; अब
हमें सिर्फ
भोगना है, इस
क्षण को।
आप
मुझे सुन रहे
हैं। आप दो
ढंग से सुन
सकते हैं। एक
ढंग तो यह है
कि मुझे सुन
कर आपको कोई
ज्ञान
प्राप्त करना
है,
कि मुझे सुन
कर आपको कुछ
रास्ता
निकालना है, कि मुझे सुन
कर आप उसका
कुछ उपयोग
करेंगे। तो फिर
आपका सुनना एक
काम है। और
दूसरा कि आप
मुझे सुन रहे
हैं, यह
सुनना ही आनंद
है। इससे कहीं
पहुंचना नहीं,
इससे कुछ
उपयोग नहीं
करना, इससे
कोई ज्ञान
इकट्ठा नहीं
करना, कोई
पंडित नहीं बन
जाना, कहीं
जाना नहीं। यह
सुनने का जो
क्षण है, यह
आनंदपूर्ण है,
यह एक उत्सव
है। तब
प्रतिपल आप
आनंदित हैं।
इसकी
उपयोगिता
बाहर नहीं है,
भीतर है।
इसका
यह अर्थ नहीं
है कि इससे
आपको लाभ न
होगा; इससे ही
लाभ होगा।
क्योंकि
प्रतिपल जो
आपने आनंद
लिया है, वही
इकट्ठा हो
जाएगा, उसकी
राशि बन
जाएगी। और
जिसने टाला है,
उसके हाथ
खाली रह
जाएंगे।
क्योंकि
जिसने प्रतिपल
इकट्ठा नहीं
किया, वह
आखिर में
इकट्ठा कैसे
कर लेगा? क्षण
तो खो जा रहे
हैं।
लाओत्से
बिलकुल गैर-उपयोगितावादी
है। वह जो परम
सत्य है, वह जो
परम जीवन का
तत्व है, गैरत्तराशी लकड़ी की तरह
है; कोई
उसका उपयोग
नहीं कर सकता।
परमात्मा
का उपयोग करने
की कभी भूल कर
मत सोचना; जीवन
का उपयोग करने
की कभी भूल कर
मत सोचना। जीवन
को व्यर्थ
गंवाना हो तो
तरकीब है यह
कि उसका कुछ
उपयोग सोचना।
और जीवन का सच
में कुछ उपयोग
कर लेना हो तो
उपयोग की बात
ही छोड़ देना, और जीवन को
आनंद की तरह, उत्सव की
तरह लेना।
लेकिन
हम परमात्मा
का भी उपयोग
करते हैं। इसलिए
जब हम दुख में
होते हैं तब
हम परमात्मा
की तरफ जाते
हैं। क्योंकि
सुख में उसका
कोई उपयोग नहीं
है। क्या
उपयोग है? सुख
में कोई परमात्मा
को याद नहीं
करता। कोई
जरूरत ही नहीं
तो याद क्या
करना!
मैंने
सुना है, एक
ईसाई घर में
मां अपने बेटे
से सुबह पूछ
रही है कि रात
तूने
प्रार्थना की
या नहीं? तो
उसने कहा, रात
तो कोई जरूरत
ही नहीं थी, सभी कुछ ठीक
था; प्रार्थना
का कोई सवाल
ही न था।
प्रार्थना
तो हम तभी
करते हैं...। आज
ही मैं किसी
का जीवन पढ़ रहा
था। उसकी
पत्नी कार में
एक दुर्घटना
में चोट खा
गई। उसके पहले
कभी वह चर्च
नहीं गई थी।
लेकिन इस
रविवार को वह
चर्च पहुंची।
हाथ पर, पैर
पर पट्टियां
बंधी हैं।
चर्च का पादरी
भी चौंका, क्योंकि
वह महिला कभी
चर्च आई नहीं
थी, पति
सदा अकेला ही
आता था।
प्रवचन के बाद
जब लोग चर्च
से विदा होने
लगे तो पादरी
ने महिला को रोक
कर कहा, क्या
ज्यादा घबड़ा
गई हो
दुर्घटना से,
क्योंकि
चर्च आने का
और कोई कारण
नहीं दिखाई पड़ता।
दुख
में जब हम
होते हैं तो
परमात्मा की
याद आती है; क्योंकि
अब उसका कुछ
उपयोग हो सकता
है। सुख में
हम होते हैं
तो हम उससे
बचना ही
चाहेंगे; कहीं
उधार मांगने
लगे, कुछ
और उपद्रव...।
परमात्मा भी
मिलना चाहे आप
जब सुख में
हों, तो आप
कहेंगे, अभी
ठहरो, अभी
कोई जरूरत
नहीं।
प्रार्थना
करते हैं तो कुछ
मांगने के लिए,
स्मरण करते हैं
तो कुछ मांगने
के लिए।
लाओत्से
कहता है, ध्यान
रखना, उसका
कोई भी उपयोग
नहीं हो सकता।
और जब तक तुम उपयोग
की भाषा में
सोचते हो तब
तक तुम्हारा
उससे कोई
संबंध नहीं हो
सकता। जिस दिन
उपयोग की भाषा
बंद और उत्सव
की भाषा शुरू,
उस दिन
परमात्मा से
संबंध हो जाता
है। फिर चाहे
मंदिर जाओ, न जाओ; फिर
चाहे उसका
स्मरण करो, न करो; फिर
चाहे धर्म की
ऊपरी
व्यवस्था से
तुम्हारा नाता
बने, न बने;
लेकिन जीवन
को उत्सव में
जो बदल लेता
है, वह
जीवन को
प्रार्थना
में बदल लेता
है।
"यदि
सम्राट और
भूस्वामी इस
निष्कलुष
स्वभाव को
शुद्ध रख सकें,
तो सारा
संसार उन्हें
स्वेच्छा से
स्वामित्व
प्रदान
करेगा।'
इस तरह
के वचन कनफ्यूशियस
को ध्यान में
रख कर कहे गए
हैं। क्योंकि कनफ्यूशियस
समझा रहा था
सम्राटों को, राजकुमारों
को, भूस्वामियों
को कि तुम इस
तरह से जीओ,
इस तरह का
व्यवहार करो,
इस तरह उठो,
इस तरह बैठो;
तुम्हारा
आचरण, तुम्हारी
नीति, तुम्हारा
आदर्श ऐसा हो;
तुम्हारा
जीवन मर्यादा
का जीवन हो; सब लोग
देखें और
तुम्हारे
आचरण से
प्रभावित हों;
तुम्हारा
उठना-बैठना भी
शाही हो, वह
भी साधारण न
हो; तभी
तुम लोगों के
ऊपर
स्वामित्व रख
सकोगे।
लाओत्से
कहता है, यह
स्वामित्व
झूठा है।
लाओत्से कहता
है कि यदि
सम्राट और
भूस्वामी
अपने भीतर के
निष्कलुष
स्वभाव को
शुद्ध रख सकें,
तो सारा
संसार उन्हें
स्वेच्छा से
स्वामित्व
प्रदान
करेगा।
यह एक
अलग तरह का
स्वामित्व
है। जो इसलिए
नहीं कि
तुम्हारे
आचरण से कोई
प्रभावित
होता है, इसलिए
भी नहीं कि
तुम्हारे
व्यवहार से
कोई प्रभावित
होता है, बल्कि
सिर्फ इसलिए
कि तुम जैसे
हो, तुम्हारा
होना ही चुंबक
है, तुम्हारा
अपना
स्वाभाविक
होना ही
आकर्षण है।
पहला जो
आकर्षण है, वह चेष्टित
है, उसमें
हिंसा है, उसमें
दूसरे का
ध्यान है।
दूसरा जो आचरण
है, वह चेष्टित
नहीं है, वह
प्रवाह है। और
उसमें हिंसा
नहीं है, उसमें
दूसरे का कोई
ध्यान नहीं
है।
लाओत्से
के अनुयायी एक
बहुत अनूठी
बात मानते रहे
हैं। लाओत्से
कहता था कि
अगर एक गांव
में चार आदमी
भी मेरी बात
समझ जाएं, और
चार आदमी भी
मेरी बात को
समझ कर
स्वाभाविक जीने
लगें, तो
पूरा गांव मैं
बदल दूंगा। उन
चार आदमियों को
गांव में
लोगों को
बदलने जाने की
जरूरत नहीं
है। उन्हें
किसी से कहने
की भी जरूरत
नहीं है कि
तुम अच्छे हो
जाओ। उनकी
मौजूदगी
लोगों को अच्छा
करने लगेगी।
वे जहां से
गुजरेंगे, वहां
उनकी हवा, उनका
जादू काम करने
लगेगा। और
लोगों को कभी
यह पता भी
नहीं चलेगा कि
कौन उन्हें
बदल रहा है।
क्योंकि
लाओत्से कहता
है, यह पता
चल जाए कि कोई
तुम्हें बदल
रहा है तो इससे
भी प्रतिरोध
पैदा होता है।
बाप
बेटे को बदलना
चाहता है तो
बेटा सख्त हो
जाता है।
पत्नी पति को
बदलना चाहती
है तो पति सख्त
हो जाता है।
क्योंकि
अहंकार बदला
जाना पसंद
नहीं करता।
कोई पसंद नहीं
करता कि कोई
आपको बदले।
क्योंकि जैसे
ही कोई आपको
बदलता है, उसका
मतलब हुआ कि
वह आप जैसे हो
उसको स्वीकार नहीं
करता; वह
आपको प्रेम
नहीं करता। आप
जैसे हो, अस्वीकृत
हो। पहले वह
कांट-छांट करेगा,
पहले वह
आपको अपने
अनुकूल
बनाएगा और फिर
वह आपको पसंद
करेगा। लेकिन
दुनिया में
कोई भी बदला जाना
इसलिए पसंद
नहीं करता।
इसलिए बाप जब
बदलने की
कोशिश करता है
बेटे को तो
भूल करता है।
शायद इसी कारण
बेटा फिर कभी
भी बदला नहीं
जा सकेगा। और
जब गुरु शिष्य
को बदलने की
कोशिश करता है
तो बाधा खड़ी
हो जाती है।
जब नेता
अनुयायियों
को बदलने की
कोशिश करते
हैं तो अनुयायी
नहीं बदलते, अनुयायी भी
फिर नेता को
बदलने की
कोशिश में संलग्न
हो जाते हैं।
और अक्सर
अनुयायी सफल
हो जाते हैं
और नेता हार
जाते हैं।
स्वाभाविक है,
क्योंकि
अनुयायी बहुत
हैं और नेता
अकेला है।
सुना
है मैंने कि
जब फ्रांस की
क्रांति हुई
तो पेरिस के
एक मुहल्ले
में जोर का
उपद्रव मचा हुआ
था और एक
गिरोह आग
लगाने जा रहा
था। तो दो पुलिस
के आदमियों ने, उस
गिरोह में जो
आदमी नेता
जैसा मालूम पड?ता था, उसको
पकड़ लिया। तो
उसके वचन बड़े
प्रसिद्ध हो
गए हैं। उस
आदमी ने कहा
कि डोंट प्रिवेंट
मी; लेट मी
गो। आई हैव टु फालो दैट क्राउड, बिकाज आई एम देयर
लीडर। रोको मत,
मुझे जाने
दो; क्योंकि
मुझे इस भीड़
के पीछे जाना
है, क्योंकि
मैं उनका नेता
हूं।
नेता
को भीड़ के
पीछे चलना
पड़ता है। नेता
अपने अनुयायियों
का भी अनुयायी
होता है। उसको
देखना पड़ता है
कि अनुयायी
क्या चाहते
हैं। नेता
अनुयायियों
को बदलने में
लगे रहते हैं, अनुयायी
नेताओं को बदल
लेते हैं।
बदलने की चेष्टा
में हिंसा है।
और इसलिए जो
ज्यादा है संख्या
में, वह
जीत जाता है।
लाओत्से
कहता है, अगर
किसी को बदलने
की कोशिश करनी
पड़े तो वह
आदमी काम का ही
नहीं जो बदलने
में लगा है।
बदलाहट एक
आंतरिक घटना
है। और जैसे
ही कोई
व्यक्ति अपने
स्वभाव के साथ
जीता है, उसके
पास जाकर आपकी
श्वास की गति
बदल जाती है, उसके पास
जाकर आपके
हृदय की धड़कन
बदल जाती है, उसके पास
जाकर आपके
भीतर का सब
कुछ बदलने
लगता है। उसकी
मौजूदगी!
सूफी
फकीर इस तथ्य
को स्वीकार
करते रहे हैं।
और इसलिए सूफी
फकीरों
का एक नियम
रहा है कि
किसी को पता
मत चलने दो, चुपचाप
रहे आओ।
तुम्हारा
चुपचाप रहना
लोगों को
बदलने में
सुगमता देगा।
एक
सूफी फकीर हुआ, झुन्नून।
वर्षों तक वह
शिष्यों में
बैठा रहता था
और एक नकली आदमी
को गुरु बना
कर बैठा दिया।
वह गुरु
शिक्षा देता
था, समझाता
था, और
झुन्नून
शिष्यों में
बैठा रहता था।
यह तो बहुत
बाद में लोगों
को पता चला कि
यह आदमी झुन्नून
नहीं है। फिर
झुन्नून कौन
है? पता
चलने पर पता
चला कि जो
वर्षों से
शिष्यों में
बैठा रहता है।
और जब उससे
पूछा गया तो
उसने कहा, इस
भांति मैं
तुमको आसानी
से बदल सकता
हूं। तुम्हारा
ध्यान लगा
रहता है वहां
बोलने वाले पर
और इधर मैं
चुपचाप
तुम्हारे
पास।
लाओत्से
कहता है कि
अगर भूस्वामी, सम्राट,
गुरु, नेता--वे
जो लोगों को
प्रभावित
करते
हैं--केवल
अपने भीतर के
स्वभाव के साथ
जी सकें, तो
संसार उन्हें
स्वेच्छा से
स्वामित्व
प्रदान
करेगा।
अभी तो
उनको
स्वामित्व
बड़ी छीन-झपटी
से लेना पड़ता
है। अपने
नेताओं की आप
हालत देखें!
किस बामुश्किल
वे नेता बने
रहते हैं, कितनी
जद्दोजहद से
नेता बने रहते
हैं। आप लाख
उपाय करो, वे
नेता बने रहते
हैं। हजार लोग
उनकी टांगें खींच
रहे हैं और वे
नेता बने हुए
हैं। उनका एक
ही काम है
चौबीस
घंटे--कैसे
नेता बने
रहें। ऐसा लगता
है कि कोई
उनको नेता
रखने को राजी
नहीं है।
इसलिए
आप देखते हैं, एक
नेता पद से
नीचे उतर जाए,
फिर आपको
पता ही नहीं
चलता कि वह
कहां गया। अखबारों
में नाम नहीं,
कोई खबर
पूछता नहीं।
अजीब
स्वामित्व था
यह भी कि कल
अखबारों में
बड़ी सुर्खी
उसी नाम की थी;
अब सिर्फ एक
बार आपको पता
चलेगा जब वे
इस संसार को छोड़ेंगे।
तब अखबार के
एक कोने में
खबर छपेगी कि
उनका
देहावसान हो
गया। उसके
पहले आपको अब
पता चलने वाला
नहीं है कि वे
कहां हैं। यह
स्वामित्व, यह नेतृत्व,
यह प्रभाव
बड़ा अदभुत
मालूम होता है;
कि पद से
उतरते ही खो
जाता है। जैसे
व्यक्ति का
कोई मूल्य
नहीं है, सिर्फ
पद का मूल्य
है। असल में, पद की तलाश
वे ही व्यक्ति
करते हैं
जिनके भीतर
कोई मूल्य
नहीं है। क्योंकि
पद का मूल्य
उनको मूल्य
होने का भ्रम
दे देता है; पद की गरिमा
से वे गरिमायुक्त
हो जाते हैं।
पद से हटते से
ही गरिमा खो
जाती है; फिर
उन्हें कोई
पूछता नहीं।
लाओत्से
कहता है कि
अगर कोई
व्यक्ति अपने
निसर्ग के साथ
जी रहा हो, जैसा
परमात्मा ने,
जैसा ताओ ने
उसे चाहा है, जैसी उसकी
नियति है उसके
अनुकूल बह रहा
हो, तो
उसके पास एक
स्वामित्व
होता है, एक
नेतृत्व, एक
गुरुत्व, जो
आरोपित नहीं
है, जो
चेष्टित नहीं
है, जिसको
उसने किसी के
ऊपर डाला नहीं
है, जो
उसकी सहज
मालकियत है।
और तब उसे एक
स्वामित्व
मिल जाता है, जो संसार
उसे स्वेच्छा
से देता है।
"जब
स्वर्ग और
पृथ्वी
आलिंगन में
होते हैं...।'
स्वर्ग
और
पृथ्वी--लाओत्से
के लिए प्रतीक
है। आपके भीतर
भी दोनों हैं; आपके
भीतर स्वर्ग
और पृथ्वी
दोनों हैं। और
जब आप अपने
स्वभाव के
अनुकूल चल रहे
होते हैं, तब
स्वर्ग और
पृथ्वी
आलिंगन में
होते हैं, आपकी
परिधि और आपका
केंद्र
आलिंगन में
होते हैं। और
जब आप स्वभाव
को छोड़ कर चल
रहे होते हैं,
जब आप कुछ
और होने की
कोशिश कर रहे
होते हैं जो कि
आपकी नियति
नहीं है, तब
आपकी परिधि और
आपके केंद्र
का संबंध टूट
जाता है। तब
आपका
व्यक्तित्व
और आपकी आत्मा
दो हो जाती
हैं। तब
व्यक्तित्व
तो आप
जबरदस्ती
थोपते रहते
हैं अपने ऊपर,
और आत्मा और
आपके बीच का
फासला बढ़ता
चला जाता है।
लाओत्से की
भाषा में, तब
पृथ्वी और
स्वर्ग का
संबंध टूट गया,
उनका
आलिंगन
समाप्त हो
गया। और इस
आलिंगन के
टूटने से ही
पीड़ा और संताप
और दुख पैदा
होता है।
लाओत्से
को बहुत प्रेम
करने वाले एक
व्यक्ति ने
अभी-अभी एक
किताब लिखी
है। किताब बड़ी
अनूठी और
चौंकाने वाली
है। किताब है
कैंसर के ऊपर।
और उस व्यक्ति
का खयाल ठीक
मालूम पड़ता
है। कैंसर नई
बीमारी है; और
अब तक उसका कोई
इलाज नहीं। इस
व्यक्ति ने
लिखा है कि
कैंसर इस बात
की खबर है कि
व्यक्ति के
भीतर के स्वर्ग
और पृथ्वी का
संबंध बिलकुल
टूट गया। और
बीमारी
इसीलिए पैदा
हो गई है, जिसका
कोई इलाज नहीं
है; क्योंकि
बीमारी शरीर
की होती तो
इलाज हो जाता।
बीमारी सिर्फ
शरीर की नहीं
है कैंसर; अगर
शरीर की ही
होती तो इलाज
हो जाता।
बीमारी शरीर
और आत्मा के
बीच के फासले
के कारण पैदा
हुई है; मात्र
शरीर की नहीं
है। शायद शरीर
और आत्मा, दोनों
के बीच जो
फासला है, उस
फासले के कारण
पैदा हो रही
है। जितना
फासला बढ़ता
जाएगा उतना
कैंसर बढ़ता
जाएगा।
एक लिहाज
से शुभ लक्षण
है,
अगर हम चेत
सकें तो। अगर
हम चेत सकें
तो शुभ लक्षण
है; अगर न
चेत सकें तो
बहुत खतरनाक
है। कैंसर
बीमारी नहीं
है, यह बात
समझने जैसी
है। कैंसर एक
आंतरिक दुर्घटना
है जिसमें
हमारे भीतर के
सारे सेतु टूट
गए हैं। परिधि
अलग हो गई है; केंद्र अलग हो
गया है। और हम
परिधि के साथ पकड़े हुए
हैं अपने को, और हमारा
अपने ही
अंतस्तल से
सारा संबंध
क्षीण होता जा
रहा है। इस
तनाव से जो
पैदा हो रही
है बीमारी वह
कैंसर है।
कैंसर बढ़ता
जाएगा। अगर स्वभाव
के अनुकूल
जीने की
क्षमता नहीं
बढ़ती तो कैंसर
बढ़ता जाएगा।
कैंसर सामान्य
बीमारी हो
जाएगी। और
उसका इलाज
खोजना कठिन
है। शायद इलाज
खोज भी लिया
जाए तो कैंसर
से बड़ी
बीमारियां
पैदा हो
जाएंगी।
क्योंकि वह जो
भीतर की
विच्छेद-स्थिति
है, भीतर
का जो फासला
है, वह अगर
कैंसर से
प्रकट न हुआ, कैंसर को
किसी तरह रोका
जा सका, तो
वह मवाद किसी और
बड़ी बीमारी से
बहने लगेगी।
यह
पिछले दो सौ
वर्ष का
इतिहास है कि
एक बीमारी
सबसे ऊपर होती
है। हम किसी
तरह उसका इलाज
कर लेते हैं, तो
उससे बड़ी
बीमारी पैदा
हो जाती है।
हम उस बीमारी
का उपाय कर
लेते हैं, तो
उससे बड़ी
बीमारी पैदा
हो जाती है।
लेकिन एक मजे
की बात है कि
बड़ी बीमारी
तत्काल पैदा
हो जाती है, जैसे ही हम
पुरानी बड़ी
बीमारी का
इलाज खोजते हैं।
शायद कोई बहुत
आंतरिक वेदना
प्रकट होना चाह
रही है और हम
उसके दरवाजे
रोकते जाते
हैं; वह नए
दरवाजे खोज
लेती है।
लाओत्से
कहता है कि जब
स्वर्ग और
पृथ्वी आलिंगन
में होते हैं...।
पृथ्वी
से अर्थ है
आपकी परिधि, आपके
भीतर जो
पौदगलिक है, पदार्थ है, वह। और
स्वर्ग से
अर्थ है आपका
चैतन्य, आपकी
आत्मा, आपके
भीतर वह जो
अपौदगलिक है,
वह।
"जब
दोनों आलिंगन
में होते हैं,
तब
मीठी-मीठी
वर्षा होती
है।'
बड़ा
कठिन है उसको
कहना कि क्या
होता है, जब आपकी
आत्मा और आपका
व्यक्तित्व
दोनों आलिंगन में
होते हैं। जब
आपके भीतर कोई
फासला नहीं होता,
जब आपके
भीतर कोई
भविष्य नहीं
होता, वर्तमान
के क्षण में
आप पूरे के
पूरे इकट्ठे होते
हैं, कोई
विच्छेद नहीं,
कोई खंड-खंड
स्थिति नहीं,
जब आप अखंड
होते हैं, तब
क्या होता है।
लाओत्से
कहता है, "तब, दि हेवन
एंड अर्थ
ज्वाइन एंड दि
स्वीट रेन
फाल्स, बियांड दि कमांड ऑफ
मेन यट ईवनली
अपान आल। तब
होती है
मीठी-मीठी
वर्षा, मनुष्य
के वश के बाहर,
लेकिन सबके
ऊपर समान।'
इस
वर्षा को आप
आदेश नहीं दे
सकते, इस
वर्षा को आप
कोशिश करके
नहीं घटा सकते।
आपकी चेष्टा
से यह वर्षा
नहीं आ सकती।
आप निमंत्रण
दे सकते हैं, आदेश नहीं; आप पुकार
सकते हैं, खींच
नहीं सकते। आप
प्रार्थना कर
सकते हैं और प्रतीक्षा।
यह वर्षा
प्रसाद है, ग्रेस है।
शब्द
बड़े साधारण
चुने हैं
लाओत्से ने, "मीठी-मीठी
वर्षा।'
थोड़ा
सोचें, कल्पना
करें भीतर
वर्षा की, जैसे
प्राण प्यासे
हों वर्षों से,
जन्मों से,
और भीतर की
सब भूमि तप्त
हो, दरारें
पड़ गई हों और
भीतर पूरी
आत्मा में एक
ही प्यास, एक
ही पुकार
वर्षा की
हो--और तब
वर्षा हो। इस
मिलन में
प्यास तृप्त
हो जाती है।
वह जो जन्मों-जन्मों
की प्यास थी
कि कुछ चाहिए,
कुछ चाहिए,
और कुछ भी
मिल जाए तो भी
तृप्ति नहीं
होती थी, जो
भी मिल जाए
वही व्यर्थ हो
जाता था और
मांग आगे बढ़
जाती थी, क्षितिज
की तरह वासना
हटती चली जाती
थी; अचानक
इस मिलन में
सब चाह खो
जाती है, सब
वासना
तिरोहित हो
जाती है; क्षितिज
घर में आ जाता
है। कहीं कुछ
जाने को नहीं
रह जाता; सब
पा लिया, कुछ
पाने को शेष
नहीं रहा; ऐसी
गहन तृप्ति हो
जाती है।
एक
सूफी फकीर के
संबंध में
मैंने सुना
है। उसके मरने
के दिन करीब
थे। रहता तो
एक छोटे झोपड़े
में था, लेकिन
एक बड़ा खेत और
एक बड़ा बगीचा
भक्तों ने उसके
पास लगा रखा
था। मरने के
कुछ दिन पहले
उसने कहा कि अब
मैं मर जाऊंगा;
ऐसे तो
जिंदा में भी
इस बड़ी जमीन
की मुझे कोई जरूरत
न थी, यह झोपड़ा
काफी था; और
मर कर तो मैं
क्या करूंगा!
मर कर तो मुझे
तुम इस झोपड़े
में दफना देना;
यह काफी है।
तो उसने एक
तख्ती लगा दी
पास के बगीचे
पर कि जो भी
व्यक्ति
पूर्ण
संतुष्ट हो, उसको यह
बगीचा मैं
भेंट करना
चाहता हूं।
बड़ा खतरनाक
आदमी रहा
होगा। जो भी
व्यक्ति
पूर्ण संतुष्ट
हो, उसको
मैं यह बगीचा
भेंट करना
चाहता हूं।
अनेक
लोग आए, लेकिन
खाली हाथ लौट
गए। खबर
सम्राट तक
पहुंची। एक
दिन सम्राट भी
आया। और
सम्राट ने
सोचा कि औरों
को लौटा दिया,
ठीक; मुझे
क्या लौटाएगा!
मुझे क्या कमी
है? मैं
संतुष्ट हूं;
सब जो चाहिए
वह मेरे पास
है। सम्राट
भीतर आया और
उसने फकीर से
कहा कि क्या
खयाल है? अनेक
लोग आए और
वापस लौट गए; मैं भी आया
हूं।
तो उस
फकीर ने कहा
कि अगर तुम
संतुष्ट थे तो
आए ही क्यों? यह
तो उसके लिए
है जो आएगा ही
नहीं, और
मैं उसके पास आऊंगा।
अभी वह आदमी
इस गांव में
नहीं है। वह
यहां नहीं
आएगा; वह
क्यों आएगा?
एक ऐसा
संतोष का क्षण
भीतर घटित
होता है, जब
आपकी चाह नहीं
होती, दौड़
नहीं होती और
आप अपने साथ
राजी होते
हैं। उस क्षण
में परमात्मा
आता है; आपको
उसके द्वार पर
मांगने जाना
नहीं पड़ता। उस
दिन उसकी मीठी
वर्षा आपके
ऊपर हो जाती
है। वही
निर्वाण है।
लेकिन
उस तरफ जाने
के लिए आप कोई
चेष्टा नहीं कर
सकते; आपकी
कोशिश काम न
आएगी।
क्योंकि वह
प्रसाद है।
आपकी कोशिश का
मतलब होगा कि आप
सम्राट की तरह
पहुंच गए
मांगने। वह
उसको मिलती है,
जो जाता ही
नहीं मांगने;
जो मांग ही
छोड़ देता है, उसको मिल
जाती है।
वह
सूफी फकीर
होशियार रहा
होगा। उसने
आखिरी राज की
बात अपने बगीचे
पर लिख दी थी।
"वह
मनुष्य के वश
के बाहर है, लेकिन तो भी
सबके ऊपर समान
रूप से बरसती
है।'
और
निश्चित ही, इसीलिए
समान रूप से
बरसती है।
क्योंकि अगर
आपके वश के
भीतर हो तो
ताकतवर
ज्यादा बरसा
लेगा; कमजोर
प्यासे रह
जाएंगे।
जोर-जबरदस्ती
जो कर सकता है
वह ज्यादा पर
कब्जा कर लेगा;
अधिक लोग तो
क्यू में पीछे
खड़े रह
जाएंगे। वह समान
रूप से सबके
ऊपर बरस सकती
है, क्योंकि
आपके वश के
बाहर है। आप
कुछ कर नहीं सकते;
आप सिर्फ
प्रतीक्षा कर
सकते हैं। आप
सिर्फ राजी हो
सकते हैं, तैयार
हो सकते हैं।
आप उसके आने
के लिए बाधा न डालें,
बस इतना
काफी है। और
आप कुछ भी
नहीं कर सकते;
आप रुकावट न
डालें, बस
इतना काफी है।
आप खुले हों, द्वार-दरवाजे
बंद न हों। वह
कभी आपके
दरवाजे पर आए
तो बंद न पाए; बस इतना आप
कर सकते हैं।
इसलिए
वह सबके ऊपर
समान हो जाती
है। कबीर को या
कृष्ण को या
बुद्ध को या
मोहम्मद को
जरा सा भी, इंच
भर का फर्क
नहीं पड़ता।
बुद्ध सम्राट
के लड़के रहे
हों, रहे हों;
और कबीर
जुलाहे थे, तो थे। और
बुद्ध बहुत
सुसंस्कृत, सभ्य, तो
रहें; और
कबीर बिलकुल
लट्ठ, बेपढ़े-लिखे
गंवार। कोई
फर्क नहीं
पड़ता, वह
वर्षा जब होती
है तो उसकी
मिठास में जरा
भी फर्क नहीं
है। क्योंकि
उससे कोई
संबंध नहीं है
व्यक्ति का, ध्यान रखना।
अगर व्यक्ति से
संबंध हो, तो
बुद्ध बाजी
मार ले जाएंगे,
कबीर को
दिक्कत
पड़ेगी। लेकिन
व्यक्ति से
कोई संबंध ही
नहीं है उसका।
आपका घड़ा सोने
का है या
मिट्टी का, इससे कोई
संबंध ही नहीं
है वर्षा को।
आपका घड़ा खाली
हो बस; सोने
का हो तो भी भर
जाएगा और
मिट्टी का हो
तो भी भर
जाएगा। खाली
होना शर्त है;
घड़े का सोना
होना और
मिट्टी होना
शर्त नहीं है।
इसलिए बेपढ़े-लिखे
भी पहुंच जाते
हैं। गरीब, दीन-हीन
भी पहुंच जाते
हैं। कमजोर, रुग्ण भी
पहुंच जाते
हैं। और कोई बुद्धिमानों
से कम उन्हें
मिलता है, ऐसा
नहीं है।
रत्ती भर कम
नहीं मिलता।
व्यक्ति-व्यक्ति
का कोई फासला
नहीं है उस
वर्षा के लिए।
आप जब भी अपने
साथ राजी हो
गए पूरे और
आपने स्वीकार
कर लिया कि
मेरी नियति, मेरा स्वभाव,
बस मैं ऐसा
हूं, और
उसमें आपने
रत्ती भर फर्क
करना छोड़
दिया--बड़ी से
बड़ी
तपश्चर्या
यही है।
यह सुन
कर आपको
कठिनाई होगी।
मैं आपसे कहता
हूं,
यह बड़ी से
बड़ी
तपश्चर्या है
कि आप अपने
साथ राजी हो
जाएं और फर्क
करना छोड़ दें।
एक तीन
महीने प्रयोग
करके देखें।
कुछ भी हो, जैसे
हैं वैसे, तीन
महीने कोई
फर्क ही न
करें। चोर हैं
तो चोर और
बेईमान हैं तो
बेईमान, बुरे
हैं तो बुरे, झूठे हैं तो
झूठे, तीन महीने
कोई फर्क ही न
करें। जैसे
हैं वैसे और उसका
जो भी फल मिले
उसको झेलने को
राजी रहें। और
आप तीन महीने
में पाएंगे कि
आपके भीतर नए
आदमी का जन्म
हो गया। वह जो
अपने साथ राजी
हो जाना है, वह इतनी बड़ी
ऊर्जा है कि
उस आग में सब
जल जाता है जो
कचरा है; सिर्फ
सोना बचता है।
लेकिन
इसके लिए, इस
परम घटना के
लिए कि वर्षा
आपके ऊपर हो
जाए, आप
कुछ
प्रत्यक्ष न
कर सकेंगे।
अप्रत्यक्ष कर
सकते हैं:
अपने को खाली,
खुला छोड़
सकते हैं।
"और तब
मानवीय
सभ्यता का उदय
हुआ और नाम आ
गए। और जब नाम
आ गए, तब
आदमी के लिए
जान लेना उचित
था कि कहां रुक
जाना है। और
जो जानता है
कि कहां रुकना
है, वह
खतरों से बचता
है। संसार में
ताओ की तुलना उन
नदियों से की
जाए जो बह कर
समुद्र में
समा जाती हैं।'
इस
स्वभाव के साथ
न तो कोई नाम
है,
न कोई शब्द
है, न कोई
दर्शन है, न
कोई शास्त्र
है। लेकिन
मानवीय
सभ्यता का उदय
हुआ, आदमी
ने सोचना शुरू
किया, समझना
शुरू किया; शब्द आ गए।
शब्द आते ही...।
बच्चा
अभी भी जब
पैदा होता है
तो वह ताओ में
होता है।
लेकिन हम उसको
वैसे ही नहीं
छोड़ सकते। उसे
सिखाना होगा, शिक्षित
करना होगा।
जरूरी भी है।
अगर वैसा छोड़
देंगे तो वह
भी अन्याय
होगा। वह जी
भी न सकेगा।
इस विराट समूह
में, चारों
तरफ जो घेरा
बना है, इसके
साथ चलने के
लिए उसे योग्य
बनाना होगा। उसे
घिसना होगा, काटना होगा,
तराशना
होगा; उसके
अनगढ़
पत्थर को
मूर्ति बनाना
होगा। तभी वह
चल पाएगा। और
भाषा देनी
होगी, शब्द
देने होंगे।
लाओत्से
कहता है, सभ्यता
का जन्म भाषा
का जन्म है।
इसलिए और कोई
जानवर सभ्य
नहीं हो पाता,
क्योंकि
उनके पास भाषा
नहीं है। भाषा
के बिना सभ्य
होना असंभव
है। बोलने के
बिना समाज ही
पैदा नहीं
होता; व्यक्ति
अकेला रह जाता
है। बोलना है
तो शब्द आ
जाएंगे; समाज
बनेगा तो शब्द
आ जाएंगे, भाषा
आ जाएगी, नाम
आ जाएंगे। और
जब नाम आ गए--और
नाम के लाओत्से
बहुत खिलाफ है,
भाषा के
बहुत खिलाफ है,
मौन के पक्ष
में है--तब
आदमी के लिए
जान लेना उचित
था कि अब रुक
जाओ। लेकिन
रुकना
मुश्किल है।
एक नाम दूसरा
नाम पैदा करता
है। शब्द
शब्दों को
पैदा करते चले
जाते हैं।
जितनी
सभ्य भाषाएं
हैं वे शब्दों
को बढ़ाए
चली जाती हैं।
अंग्रेजी
भाषा हर वर्ष
कोई पांच हजार
नए शब्द जोड़
लेती है। बढ़ते
चले जाते हैं
शब्द; भाषा
बढ़ती चली जाती
है; विचार
फैलते चले
जाते हैं। और
प्रकृति और
स्वयं के बीच
का फासला भी
बढ़ता चला जाता
है। भाषा से पटे हुए
रास्ते ही
हमारे बीच
परिधि और
केंद्र को अलग
करते हैं।
लाओत्से
कहता है, तब
जान लेना उचित
था कि कहां
रुक जाना है।
क्योंकि जो
जानता है कहां
रुकना है, वह
खतरों से बच
जाता है।
लेकिन
आदमी नहीं रुक
सका। शायद इस
खतरे से गुजरना
भी जरूरी था।
और शायद इस
खतरे से गुजर
कर ही मौन का
पूरा अर्थ समझ
में आ सकता था।
आप अगर समझ
जाएं और रुक
जाएं, तो वह जो
ताओ खो गया है
पीछे, वापस
पाया जा सकता
है। भाषा को
छोड़ते ही, मौन
में उतरते ही
स्वभाव से
संबंध हो जाता
है। भाषा में
उतरते ही आप
फासले पर जाना
शुरू हो गए।
इसका यह अर्थ
नहीं है कि आप
बोलें न।
लाओत्से भी
बोलता ही था।
प्रयोजन इतना
ही है कि आप जब
किसी दूसरे से
न बोल रहे हों
तब न बोलें।
लेकिन
आप तब भी बोल
रहे हैं। कोई
नहीं है, आप
अकेले बैठे
हैं, तब भी
बोल रहे हैं।
आपके ओंठ भी
कंप रहे हैं।
अगर कोई ठीक
से जांच करे
तो आपको पकड़
सकता है कि आप
भीतर क्या बोल
रहे हैं। भीतर
चल रहा है; किसी
से बात हो रही
है, चीत हो
रही है, भीतर
चल रहा है।
भाषा रुकती ही
नहीं। सोते
हैं तो, जागते
हैं तो, सपना,
विचार चल
रहे हैं भीतर।
यह जो भीतर का
सतत भाषा का
प्रवाह है, यह स्वभाव
में नहीं
उतरने देता।
स्वभाव
तो मौन है; प्रकृति
तो अबोल है।
उस अबोल में
जो जान लेता है
रुक जाना, वह
खतरे से बच
जाता है। कहां
तक भाषा में
जाना, इसे
समझ लेना
बुद्धिमानी
है। दूसरे से
जब बात करनी
हो तो भाषा
जरूरी है; अपने
से जब बात
करनी हो तो
मौन जरूरी है।
दूसरे से
संवाद करना हो
तो शब्द चाहिए;
अपने से
संवाद करना हो
तो निशब्द
चाहिए। अपने से
बोलने की कोई
भी जरूरत नहीं
है; अपने
से तो चुप
होने की जरूरत
है। जिस दिन
आप अपने भीतर
चुप होंगे उस
दिन आपका अपने
से पहला संभाषण
होगा। जब तक
आप भीतर चुप
नहीं हुए तब तक
आपका अपने से
मिलना नहीं
हुआ है।
"संसार
में ताओ की
तुलना उन
नदियों से की
जाए जो बह कर
समुद्र में
समा जाती हैं।'
नदियां
जैसे चुपचाप
बिना किसी
बंधे हुए
रास्ते के, अंधेरे
में टटोलती
हुई चुपचाप
सागर तक पहुंच
जाती हैं और
लीन हो जाती
हैं। संसार
में, लाओत्से
कहता है, ताओ
की तुलना इस
भांति की जाए
कि आप भी जब
चुपचाप संसार
के सारे
रास्तों पर
टटोलते अपने
भीतर के मौन
सागर में डूब
जाते हैं, जिस
दिन आपके
व्यक्तित्व
की नदी आपके
भीतर के मौन
सागर में लीन
हो जाती है, उस दिन आप
धर्म को
उपलब्ध हो
जाते हैं।
यह
कठिन दिखाई
पड़े,
कठिन है
नहीं; असंभव
भी दिखाई पड़े
तो भी कठिन
नहीं है। एक
बार ठीक से
मूल सूत्र समझ
में आ जाए तो
लाओत्से का
महामंत्र
बहुत ही सरल
है। वह इतना
ही है: अपने को
परिपूर्णता
से स्वीकार कर
लेना और अपने
को तराशने
की कोशिश न
करना।
बुरे-भले जैसे
भी हैं, अनगढ़,
परमात्मा
ने ऐसा ही
चाहा है, और
हम परमात्मा
से ज्यादा बुद्धिमान
होने की कोशिश
न करेंगे।
उसने जैसा
चाहा है, उसकी
मर्जी से हम
राजी हैं। यह राजीपन, यह एक्सेप्टबिलिटी,
यह
स्वीकार-भाव
लाओत्से का
महामंत्र है।
फिर नदी सागर
में गिर जाती
है।
पांच
मिनट रुकेंगे, कीर्तन
करें, और
फिर जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें